80 साल बेमिसाल : सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हुए गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा निष्ठा से सेवा करती है रोटरी- राजू सुब्रमण्यम

रोटरी क्लब रतलाम का 80वां जन्मदिन मनाया गया। समारोह में शामिल होने आए अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर राजू सुब्रमण्यम ने संस्था को सेवा कार्यों में अग्रणी बताया। उन्होंने रतलाम में संचालित प्रकल्पों की सराहना भी की।

80 साल बेमिसाल : सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हुए गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा निष्ठा से सेवा करती है रोटरी- राजू सुब्रमण्यम
समारोह को संबोधित करते रोटरी क्लब के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर राजू सुब्रमण्यम।

रोटरी क्लब रतलाम के 80वें जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में रोटरी अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर ने कहा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अस्सी साल बेमिसाल। अस्सी साल के सेवा कार्य का इतिहास देखना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। गर्व की बात है इतने लोगों को साथ लेकर इतने सेवा कार्य करना। रोटरी एक ऐसी संस्था है जो हमेशा सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हुए गरीब वर्ग व जरूरतमंदों की सेवा कार्य पूर्ण निष्ठा से करती है। रोटरी क्लब रतलाम डायलिसिस एवं मधुमेह के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य कर रहा है। रतलाम रोटरी क्लब को अस्सी वर्ष होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।

यह बात रोटरी अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर राजू सुब्रमण्यम ने कही। वे रोटरी क्लब रतलाम के 80 वर्ष पूर्व होने पर सागोद रोड स्थित एक निजी निवास पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। महापौर प्रहलाद पटेल ने कि रोटरी क्लब ने कई परोपकारी कार्य किए हैं एवं कर रहा है। मैं क्लब के सदस्यों से रतलाम को स्वच्छ रतलाम - ग्रीन रतलाम बनाने में सहयोग का आह्वान करता हूं। अमानक पॉलिथीन एवं डिस्पोजल बंद कर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि निगम ने ढाई साल के कार्यकाल में कई विकास कार्य किए हैं और आगे भी आप सभी के सहयोग से शहर में विकास के कार्य करते रहेंगे। उन्होंने रोटरी क्लब के जन्मदिवस पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

25 रोटरी क्लब के पदाधिकारी हुए शामिल

शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम में करीब 25 रोटरी क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। सभी अतिथियों का रोटरी क्लब रतलाम के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। अध्यक्ष दीप्ति कोठारी ने स्वागत उदबोधन दिया व क्लब की गतिविधियां बताई। आयोजन में इस अवसर पर रोटरी क्लब रतलाम के 80 वर्षों में किए गए सेवा कार्यों को वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

ये उपस्थित रहे

अशोक तांतेड़, गुस्ताक अंकलेसरिया, अनीस मलिक, संस्कार कोठारी, मुकेश जैन आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा पूर्व अध्यक्षों एवं समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले रोटेरियन को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन टोनी शुक्ला एवं दीपक पंथ ने किया। लायंस क्लब गवर्नर योगेन्द्र रूनवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।