कार्रवाई ! इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट से बालिका की मौत के मामले में FIR दर्ज, हादसे के तीन माह बाद दर्ज हुआ प्रकरण

रतलाम में करीब तीन महीने पूर्व बैटरी चलित वाहन में विस्फोट से आग लगने और बालिका की मौत के मामले में पुलिस ने वाहन के डीलर पर केस दर्ज किया है।

कार्रवाई ! इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट से बालिका की मौत के मामले में FIR दर्ज, हादसे के तीन माह बाद दर्ज हुआ प्रकरण
इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट से बालिका की मौत मामले में केस दर्ज।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाने में इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट से बालिका की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। करीब तीन माह पूर्व हुए हादसे में बालिका का घर पूरी तरह जल गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र थाने पर इब्राहीम पिता आबिद हुसैन पेटलावदवाला, निवासी मा. नं. 54, चांदनी चौक, रतलाम के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 106(1), 125(a) तथा भादंवि की धारा 304a तथा 336 में प्रकरण दर्ज हुआ है। इब्राहीम हुसैन पेटलावदवाला पर आरोप है कि उनके द्वारा बेचा गया बैटरी चलित वाहन सुरक्षित नहीं होने और उनके द्वारा लापरवाही बरतने के कारण हादसा हुआ और पूरा घर जलकर राख हो गया और 11 वर्षीय बालिका की जान भी चली गई।

यह भी देखें... इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी ब्लास्ट में मृत अंतरा के पिता को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत, 1 लाख रुपए नाना के स्वीकृत

जनवरी में हुआ था हादसा

बता दें कि, गत 5 जनवरी को सुबह 5.50 बजे शहर के पीएंडटी कॉलोनी निवासी भागवत पिता फकीरा मोरे (65) के घर में बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहन में विस्फोट होने से आग लग गई थी। हादसे में घर का पूरा सामान खाक हो गया था और मोरे की 11 वर्षीय नातिन अंतरा पिता दीपक चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह भी देखें... रतलाम में बड़ा हादसा : बैटरी वाले वाहन में ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग, 11 साल की बालिका की मौत, 12 वर्षीय बालिका और 67 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर घायल