मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने के कोई रुपए मांगे तो शिकायत करें, संबंधित के विरुद्ध FIR दर्ज कराएंगे- कलेक्टर सूर्यवंशी
रतलाम कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म फरने वालों को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि यदि इस काम के कोई पैसे मांगता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अगर आप कियोस्क सेंटर चलाते हैं या फिर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए ड्यूटी लगाई गई है और आप फॉर्म भरने के लिए किसी से राशि मांगते हैं तो सावधान हो जाएं। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा है कि अगर किसी महिला का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए रुपयों की मांग करते हैं और उसकी शिकायत होती है तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा है कि किसी भी महिला को किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को फॉर्म भरने के लिए पैसा नहीं देना है। एमपी ऑनलाइन पर भी फॉर्म भरवाती हैं तो प्रति महिला फॉर्म के मान से एमपी ऑनलाइन वाले को 15 रु. मिलेंगे। इसलिए वहां भी पैसा नहीं दें। कलेक्टर के अनुसार अगर आधार कार्ड में कोई त्रुटि है तो उसे सुधारवाने के लिए नियमानुसार जो शासन की राशि नियत है वह दे सकते हैं। फॉर्म भरने के रुपए मांगने की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
सुदूर अंचल तक नहीं छूटनी चाहिए कोई पात्र महिला
कलेक्टर ने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए शासकीय अमले को भी सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जिले के सुदूर अंचल में निवासरत पात्र महिला छूटना नहीं चाहिए। सभी जनसेवा मित्र व नगर रक्षा समिति के सदस्य गांव-गांव जाएं और घर- घर जाकर उन महिलाओं को देखें। जो भी महिला मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पात्रता रखती है, उनका आवेदन जरूर ऑनलाइन भरवाएं।
23 वर्ष से अधिक व 60 से कम हो आयु
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में वह महिला पात्रधारी होंगी जो 23 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु की होनी चाहिए। पात्र महिला छूटना नहीं चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक गांव, पंचायत, नगर के वार्ड में कैंप लगाए जा रहे हैं। वहां फॉर्म ऑनलाइन करा रहे हैं। कर्मचारियों का यह दायित्व रहेगा कि जिन महिलाओं के फॉर्म भरवाने हैं उन्हें पहले केवाईसी के बारे में पूछें, अगर केवाईसी हो चुका है तो उनका आवेदन भरवा कर पंजीयन कराएं।
4.64 लाख का लक्ष्य, 1.31 लाख से ज्यादा फॉर्म भर गए
बता दें कि जिले में 4 लाख 64 हजार महिलाओं का अनुमानित लक्ष्य है जिनका मुख्यमंत्री लाडली योजना में फॉर्म भरा जाना है। इसके चलते फॉर्म भरने में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधक सीएससी, लोकसेवा गारंटी, ई-दक्षता केंद्र तथा ई-गर्वनेंस के अमले की तैनाती की गई है। शिविर स्थल पर महिलाओं के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा जिन महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जाने थे, उन्हें स्थानीय अमले के माध्यम से सूचित करने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर सूर्यवंशी स्वयं जिले की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। जनपद एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्राम पंचायतवार तथा नगरीय क्षेत्रों मे वार्डवार मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके चलते 3 अप्रैल की शाम 4.00 बजे तक ही जिले में 1 लाख 31 हजार 110 फॉर्म भरे जा चुके हैं।
जनपद पंचायतों में भरे गए फॉर्म की संख्या
आलोट जनपद पंचायत – 18,695
बाजना जनपद पंचायत – 12,998
जावरा जनपद पंचायत – 16,399
पिपलौदा जनपद पंचायत – 15,511
रतलाम जनपद पंचायत – 25,342
सैलाना जनपद पंचायत – 11,213
नगरीय निकायों में भरे गए फॉर्म की संख्या
नगर निगम रतलाम – 13,489
नगर पालिका जावरा – 6,558
आलोट नगर परिषद - 26,668
बडावदा नगर परिषद – 965
नामली नगर परिषद – 1,645
पिपलौदा नगर परिषद - 1,320
सैलाना नगर परिषद – 1,442
ताल नगर परिषद – 1,523
धामनोद नगर परिषद – 1341