आलोट में फूड पॉइजनिंग : मन्नत के कार्यक्रम में खाए दाल-बाफले और लड्डू, 100 लोग हो गए बीमार, DM ने रतलाम से भेजी स्वास्थ्य विभाग की टीम
रतलाम जिले के आलोट के एक गांव में फूड पॉइजनिंग का मामला हुआ है। यहां मन्नत के एक कार्यक्रम में दूषित मावे की मिठाई खाने से 100 लोग बीमार हो गए। सभी का उपचार जारी है।
आलोट विकासखंड के खासपुर गांव की घटना, उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के आलोट विकासखंड के खासपुरा गांव में फूड पॉइजनिंग से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। दूषित मावे की मिठाई खाने से तबीयत खराब होने से उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद ग्रामीणों को आलोट के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रतलाम स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी है।
जानकारी के अऩुसार खासपुरा गांव के मगीगाल धन्नालाल के यहां आयोजित मन्नत के कार्यक्रम में अतिथियों को दाल-बाफले और लड्डू परोसे गए। भोजन करने के कुछ ही देर बाद लगभग 100 ग्रामीणों की तबीयत खराब हो गई और उन्हें उल्टी-दस्त होनी लगी। प्रभावितों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर 70 ग्रामीणों को आलोट के ग्रामीणों और एंबुलेंस की मदद से आलोट के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 69 मरीज को भर्ती कर लिया गया। लगभग 30 लोगों को निजी अस्पताल ले जाया गया। सभी का इलाज किया जा रहा है।
प्रशानिक टीम पहुंची अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेजी
फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिलते ही एसडीएम मनीषा वास्कले, नायब तहसीलदार मुकेश सोनी, आलोट थाना प्रभारी बीएल भाभर, बीएमओ सहित प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। पीड़ितों की संख्या ज्यादा होने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा खासपुर गांव भी टीम भेजी गई और प्राथमिक उपचार किया गया। कुछ को ताल के सरकारी अस्पताल भी ले जाया गया।
डॉ. अब्दुल कादिर के अनुसार ग्रामीणों द्वारा मावे की मिठाई खाने की बात बता कही जा रही है। आशंका है कि उसके कारण फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई। मराजों के उपचार में डॉ. विष्णु प्रकाश फुलंब्रीकर सहित टीम लगी है। मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है। इधर, जानकारी मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रतलाम स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम को आलोट रवाना कर दिया।