गांव के बच्चों को उपलब्धि : बासिंद्रा जनशिक्षा केंद्र के हाईस्कूल के चार विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय के लिए हुआ चयन, कक्षा 6 में लेंगे प्रवेश, विद्यालय परिवार दी शुभकामनाएं

रतलाम जिले के ग्रामीण अंचल के चार बच्चों ने नवोदय चयन परीक्षा में पास होकर कक्षा 6ठी में अध्ययन के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

गांव के बच्चों को उपलब्धि : बासिंद्रा जनशिक्षा केंद्र के हाईस्कूल के चार विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय के लिए हुआ चयन, कक्षा 6 में लेंगे प्रवेश, विद्यालय परिवार दी शुभकामनाएं

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बासिंद्रा जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत संचालित हाई स्कूल के चार विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा के लिए चयन हुआ है। ये विद्यार्थी कक्षा छठी में प्रवेश लेंगे। विद्यालय और जन शिक्षा केंद्र परिवार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

संकुल प्राचार्य संदीप जैन ने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेरखूंटा से छात्र गोलू मईड़ा, प्राथमिक विद्यालय लिमड़ीपाड़ा से रानू मईड़ा, प्राथमिक विद्यालय बासिंद्रा से मनीष मुनिया, शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बायड़ी से रोहित मईड़ा ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास कर कक्षा छह में प्रवेश के लिए स्थान पक्का कर लिया है। ऐसा कर के विद्यार्थियों ने न सिर्फ अपने अध्यापकों, अभिभावकों बल्कि सभी मार्गदर्शकों का नाम भी रोशन किया है।

पहले भी हो सफल हो चुके हैं केंद्र के बच्चे

बता दें कि, नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को हुई थी। पिछले साल जन शिक्षा केन्द्र के प्राथमिक विद्यालय खेरखूंटा के चार बच्चों का चयन हुआ था। जन शिक्षा केंद्र बासिंद्रा के विद्यालय खेरखूंटा से आठ साल से बच्चे नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इस बार अप्रैल में संकुल प्राचार्य संदीप जैन, जन शिक्षक हरीश भिंडवाल, सुनीता सिंह नरवरिया, वरिष्ठ मार्गदर्शक मदन चौहान के नेतृत्व में रमेशचंद्र गेहलोत (सहायक शिक्षक खेरखूंटा) एवं कंवरलाल चौहान प्राथमिक शिक्षक खेड़ीखुर्द ने जन शिक्षा केंद्र स्तर पर 4 से 28 अप्रैल तक रोज सुबह 9 से 5 बजे तक  नि:शुल्क नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षाएं संचालित की। इसमें संकुल के अन्य शिक्षकों ने भी समय - समय पर उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके चलते ही इन 4 बच्चों का चयन हुआ।

व्यापारी संघ ने उपलब्ध कराईं किताबें

शिक्षकों के समर्पण से प्रेरित होकर लहसुन व्यापारी संघ रतलाम ने इन बच्चों को नि:शुल्क किताबें उपलब्ध करवाई थीं। शिक्षकों ने उनका भी आभार माना है। गेहलोत एवं चौहान ने बताया कि आने वाले सत्रों में भी वे संकुल स्तर पर विशिष्ट आवासीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय की कक्षा हेतु नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी।