सौगात लगातार ! PM कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में 6.48 करोड़ से नवनिर्मित 20 कक्षों का लोकार्पण 6 दिसंबर को, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप होंगे मुख्य अतिथि
रतलाम के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस में 6 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से नए कक्षों का निर्माण हुआ है। इनका लोकार्पण कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप 6 दिसंबर को करेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस (शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय) के ‘वाग्देवी भवन’ में प्रथम एवं द्वितीय तल पर निर्मित 20 अतयाधुनिक कक्षों का लोकार्पण 6 दिसंबर (शनिवार) 2025 को दोपहर 2 बजे होगा। 6 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए कक्षों का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में होगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने बताया कि कक्षों का निर्माण महाविद्यालय में बढ़ती शैक्षणिक आवश्यकताओं और विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। लोकार्पण समारोह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री मध्य प्रदेश शासन चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल एवं महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंदानी होंगे। डॉ. मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने और संस्थान को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का दर्जा मिलने के बाद महाविद्यालय में कई नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। इससे शैक्षणिक गतिविधियों का दायरा बढ़ा है और विद्यार्थियों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। लंबे समय से महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसकी पूर्ति इन 20 नवनिर्मित कक्षों के माध्यम से हो जाएगी।
86 लाख रुपए से हुई नए फर्नीचर की व्यवस्था
रतलाम शहर और आसपास के क्षेत्रों के लगभग 5000 विद्यार्थी प्रतिवर्ष इस महाविद्यालय में अध्ययन करते हैं। नए कक्षों के निर्माण से उन्हें अधिक सुव्यवस्थित, आधुनिक एवं सुविधायुक्त शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा। करमचंदानी ने बताया कि मंत्री काश्यप के मार्गदर्शन में पिछले कुछ वर्षों में महाविद्यालय के संरचनात्मक एवं भौतिक संसाधनों के विकास में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। उसी क्रम में महाविद्यालय में लगभग 86 लाख रुपए के नए फ़र्नीचर की व्यवस्था भी की जा चुकी है, जिससे कि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।
उत्कृष्ट शैक्षणिक केंद्र बनेगा कॉलेज
करमचंदानी के असार नवनिर्मित कक्षों के लोकार्पण के साथ ही महाविद्यालय की शैक्षणिक क्षमता में और अधिक विस्तार होगा तथा उच्च शिक्षा के स्तर को उन्नत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी। वास्तव में रतलाम के लिए यह लोकार्पण केवल भवन विस्तार नहीं बल्कि आने वाले वर्षों में महाविद्यालय को एक उत्कृष्ट शैक्षणिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
तैयारियों को दिया अंतिम रूप, समितियों की दी जिम्मेदारी

कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष करमचंदानी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई। इसमें कार्यक्रम आयोजित करने हेतु गठित विभिन्न समितियों से तैयारयों की जानकारी प्राप्त की गई तथा सभी समितियों को समयबद्ध रूप से अपने-अपने कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। करमचंदानी ने कहा कि लोकार्पण समारोह को सफल, गरिमामय एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी समितियां आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
समिति सदस्यों ने दिए सुझाव
बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी तैयारियों की समीक्षा की और आयोजन को सफल तथा सुव्यवस्थित बनाने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए और तैयारी की रूपरेखा पर चर्चा की। प्राचार्य मिश्र ने कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और प्रबुद्धजन की उपस्थिति की अपील की है।

📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
