संपत्ति कर चोरी के मामले में तीन भवन मालिकों को 5 गुना राशि जमा कराने का नोटिस, किराया बाकी होने से 3 दुकानें सील

नगर निगम ने शहर के तीन भवन मालिकों की संपत्ति कर की चोरी पकड़ी है। तीनों को टैक्स के डिफरेंस की राशि से 5 गुना जुर्माने का नोटिस जारी किया है। राशि जमा नहीं होने पर संपत्ति कुर्क की जाएगी। निगम ने नेहरू स्टेडियम की तीन दुकानें भी सील की हैं। दुकानदारों के विरुद्ध किराया बाकी होने पर की गई है।

संपत्ति कर चोरी के मामले में तीन भवन मालिकों को 5 गुना राशि जमा कराने का नोटिस, किराया बाकी होने से 3 दुकानें सील
रतलाम । स्टेडियम मार्केट की दुकान सील करते हुए नगर निगम का राजस्व अमला।

नगर निगम की संपत्ति कर शाखा और राजस्व विभाग के अमले ने की कार्रवाई

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम के राजस्व अमले ने शहर के तीन भवनों को संपत्ति कर विवरणी में दर्ज क्षेत्र से अधिक पाए जाने पर इसे संपत्ति कर की चोरी माना है। इसके लिए तीनों भवनों के मालिकों को 5 गुना अधिक राशि जमा कराने का नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके अलावा किराय नहीं चुकाए जाने पर नेहरू स्टेडियम की तीन दुकानों को सील करने की कार्रवाई भी की गई है।

कलेक्टर एवं निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम व निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार शहर की 2 हजार वर्गफीट से अधिक के भवनों की जांच करवाई जा रही है। इसमें शहर के तीन भवन संपत्ति कर विवरणी में दर्ज क्षेत्रफल से ज्यादा पाए गए। इसके लिए संपत्ति कर के अंतराल की 5 गुना राशि जमा कराने को लेकर नोटिस जारी किया जा रहा है। आयुक्त झारिया के अनुसार सात दिवस में देय बिल की राशि जमा नहीं कराने पर शक्ति -पत्र जारी कर संबंधित की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

इन भवन मालिकों को जारी हो रहे नोटिस

नन्दकिशोर भंसाली – 48, पोरवाड़ों का वास।

छाजेड़ मार्केट – दुकान नंबर 6263 चांदनी चौक।

फातमा मार्केट – छत्रीपुल।

2 लाख 70 हजार रुपए किराया बाकी था, सील कर दी तीन दुकानें

नगर निगम के स्वामित्व के मार्केट के ऐसे दुकानदार जिन पर किराया बकाया है, उनके विरुद्ध नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। निगम के राजस्व अमले ने स्टेडियम मार्केट की ऐसी तीन दुकानें क्रमांक 64, 6566 पर कुल राशि 2 लाख 70 हजार रुपए बकाया होने पर सील कर दीं।