कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट का बड़ा ऐलान- 'महापौर बना तो नहीं लूंगा वेतन-भत्ते और कोई भी सरकारी सुविधा', निर्णय का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने एक बड़ी घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने महापौर बनने पर किसी भी प्रकार का वेतन-भत्ता और सरकारी सुविधा नहीं लेने की शपथ ली है। उन्होंने कहा है कि वे अपनी तकदीर नहीं, रतलाम की तस्वीर बदलना चाहते हैं। उनके इस निर्णय की सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया हो रही है।

कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट का बड़ा ऐलान- 'महापौर बना तो नहीं लूंगा वेतन-भत्ते और कोई भी सरकारी सुविधा', निर्णय का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
मयंक जाट, महापौर प्रत्याशी- कांग्रेस, रतलाम

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि यदि वे महापौर पद पर चुने जाते हैं तो वे किसी किसी भी प्रकार का न तो भत्ता लेंगे और  ही वेतन, कोई सरकारी सुविधा भी उपयोग नहीं करेंगे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उनका यह वीडियो उनकी फेसबुक आईडी पर जारी हुआ है। इसमें 32 वर्षीय कांग्रेस प्रत्याशी मयंक कह रहे हैं कि- मैं जनता का सेवक हूं। उन्होंने वचन दिया है कि मैं रतलाम की जनता के सामने नतमस्तक होकर यह सार्वजनिक वचन देता हूँ कि यदि आप मुझे महापौर पद के लिए सेवा का अवसर देते हैं तो मैं न कोई भत्ता लूँगा, न कोई वेतन लूंगा। मयंक का कहना है कि मैं सामान्य जन की तरह ही कर्तव्य पथ पर चलूंगा।

उन्होंने फेसबुक पेज पर एक नारा भी दिया गया है कि ‘यह सिर्फ घोषणा नहीं, संकल्प है और  रतलाम शहर को अपना परिवार बताया है। कांग्रेस प्रत्याशी जाट की इस घोषणा पर लोग लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं। लोग वीडियो को अपने वाट्सएप एप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

सिर्फ फेसबुक पर ही 9 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं

बता दें कि, मयंक जाट छात्र राजनीति से ही सक्रिय हैं। एनएसयूआई के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुने जान के बाद लगातार सक्रिय रहते हुए वर्तमान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष हैं। उन्हें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया का विशेष समर्थन प्राप्त है। ‘नर को नारायण’ मानने वाले मयंक के फेसबुक पेज पर 9 हजार से ज्यादा फलोअर्स हैं और 4900 से अधिक लोग फेसबुक एकाउंट से ही जुड़ें।