मिशन शक्ति योजना नामांकन सप्ताह के दौरान कर्मचारियों में क्षमता निर्माण के लिए दिया प्रशिक्षण, प्रशासनिक प्रोटोकॉल फॉलो करने की सलाह भी दी

महिला एवं बाल विकास विभाग के हब कार्यक्रम के तहत वन स्टॉप सेंटर पर कर्मचारियों में क्षमता निर्माण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मिशन शक्ति योजना नामांकन सप्ताह के दौरान कर्मचारियों में क्षमता निर्माण के लिए दिया प्रशिक्षण, प्रशासनिक प्रोटोकॉल फॉलो करने की सलाह भी दी
वन स्टॉप सेंटर पर कर्मचारी क्षमता निर्माण कार्यशाला में जानकारी देती प्रशासक शकुंतला मिश्रा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महिला एवं बाल विकास विभाग के हब प्रोग्राम के तहत मिशन शक्ति योजना नामांकन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रशासक शकुंतला मिश्रा ने वन स्टॉप सेंटर पर कर्मचारियों में क्षमता निर्माण का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशासनिक प्रोटोकॉल फॉलो करने की सलाह भी दी गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के मार्गदर्शन और नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक अंकिता पंड्या के नेतृत्व में हब के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रतलाम स्थित वन स्टॉप सेंटर पर नवीन हब जावरा के कर्मचारियों के लिए क्षमता निर्माण सत्र का आयोजन किया गया। इसमें प्रशासक शकुंतला मिश्रा ने हब की कार्यप्रणाली बताई। अनुशासन की महत्ता बताते हुए अनुशासित रहने और प्रशासनिक प्रोटोकॉल फॉलो करने की सलाह दी गई।

विभाग की लिपिक यशोदा राजावत ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। पात्र हितग्राही को योजना के बारे में समझाने के लिए समझाइश भी दी। इस मौके पर प्रशासक मिश्रा ने हेल्पलाइन के स्टीकर भी जावरा स्थित हब पर चिपकाए गए। उन्होंने कर्मचारियों को क्षेत्र में अन्य निजी और सार्वजनिक स्थलों पर भी ये स्टीकर लगाने के निर्देश दिए।