रतलाम-बाजना रोड पर दर्दनाक हादसा : बस की टक्कर से उड़ गए बाइक के परखच्चे, विवाह समारोह से लौट रहे दंपती की हो गई मौत, देखें वीडियो...

गुरुवार को रतलाम-बाजना मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती की जान चली गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के टुकड़े हो गए।

राजापुरा माताजी के पास हुआ हादसा, आरोपी बस चालक व संचालक के नहीं आने तक मृतक का शव नहीं उठाने देने पर अड़े ग्रामीण

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम-बाजना मार्ग पर राजापुरा माताजी के पास गुरुवार सुबह एक बस ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि महिला ने जिला अस्पताल रतलाम ले जाते समय दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी लेकिन परिजन व ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। वे बस संचालक को बुलाए जाने पर अड़े थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार को सुबह करीब 11.30 बजे रतलाम-बाजना मार्ग पर राजापुरा माताजी से 2 किलोमीटर पहले हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुशलगढ़ से रतलाम आ रही अंबर ट्रैवल्स की बस MP 43P 0554 ने  शिवगढ़ से राजापुरा माताजी तरफ बाइक MP 43EH 4337 से आ रहे दिनेश डामर (35) और पत्नी लक्ष्मी डामर (32) निवासी को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद पत्नी लक्ष्मी कई फीट दूर जा गिरी। गंभीर घायल को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया।

शव नहीं ले जाने देने की बाद पर अड़े थे लोग

जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और एम्बुलेंस भी बुलवा ली थी। गंभीर घायल को तो एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया था लेकिन मृतक दिनेश के शव को वहां मौजूद लोग उठाने नहीं दे रहे थे। उनका कहना था कि रूट पर बसें ठीक से नहीं चलतीं।

काफी रफ्तार में अनियंत्रित होकर चलती है। इसलिए जब तक बस चालक और संचालक मौके पर नहीं आ जाते तब तक वे किसी को भी शव को हाथ नहीं लगाने देंगे। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद वे माने।