प्रेमिका को खुश करने के लिए दो साल की बच्ची का अपहरण कर कार से भाग रहे थे बदमाश, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, देखें वीडियो...

प्रेमिका को खुश करने किया तीन बदमाशों ने दो साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। लोगों और पुलिस ने पीछा कर तीनों को धर-दबोचा।

रतलाम जिले के आदिवासी बहुल इलाके के हेवड़ादामा खुर्द गांव की घटना, तीन आरोपी गिरफ्तार

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिले के बाजना थाना क्षेत्र के हेवड़ादामा खुर्द गांव के लोगों ने कार से भाग रहे तीन बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाला किया है। बदमाश गांव से दो साल की एक बच्ची का अपहरण कर भाग रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में एक आरोपी ने अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए बच्ची के अपहरण की बात कही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की है। हेवड़ादामा खुर्द में संगीता पति बालचंद दामा गांव में दोपहर करीब 3 बजे अपनी दो वर्षीय बेटी अर्पिता को लेकर हैंडपंप पर कपड़े दोने गए थी। इसी दौरान एक कार से कुछ लोग वहां पहुंचे। कार से उतर कर एक युवक हैंडपंप पर पहुंचा और बोतल में पानी भरने लगा। उसने साथ लाई दूसरी बोतल कपड़े धो रही संगीता को पकड़ाई। उसने कहा कि तुम बोतल हैंडपंप के नोजल में लगाना मैं, हैंडपंप चलाता हूं। जैसे ही संगीता ने पानी भरने के लिए बोतल पकड़ी वैसे ही उक्त युवक उसकी बेटी अर्पिता के पास पहुंचा और उसे उठा कर कार में बैठा लिया। संगीता कुछ समझ पाती उससे पहले ही उसने कार भगा ली।

इस बीच संगीता का पति बालचंद और उसका साथी प्रकाश वहां पहुंचे। संगीता ने बताया तो उन्होंने बाइक से बच्ची का अपहरण करने वालों की कार का पीछा किया। उन्होंने बाजना और आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को भी फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही कुछ युवक भी गढ़खंखाई माता मंदिर के पास पहुंच गए और सड़क पर कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपी भाग निकले। युवकों ने उधर से गुजरे रतनगढ़ पीठ स्थित स्कूल के शिक्षक मानसिंह देवड़ा को बताया तो उन्होंने अपनी बोलेरो में युवकों को बैठा कर आरोपियों की कार का पीछा किया।

लोगों को पीछा करते देख बच्ची को छोड़कर भागे

आरोपियों की नजर पीछा कर रहे लोगों पर पड़ी तो उन्होंने खेरियापाड़ा में कार रोककर बच्ची को वहीं छोड़ा और शिवगढ़ तरफ भाग निकले। तब तक बाजना और शिवगढ़ पुलिस भी हरकत में आ चुकी थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी की और कार को रोकर उसमें सवार आरोपियों को हिरासत में लेकर शिवगढ़ थाने पहुंचे। बाद में उन्हें बाजना पुलिस से सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने नाम अर्जुन निवासी नामली, लोकेश जाट निवासी नामली एवं गौतम निवासी ग्राम कागलीखोरा थाना बाजना बताए। बच्ची की मां संगीता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में बच्ची के परिजन भी थाने पहुंच गए थे।

एक आरोपी का नामली में ढाबा है

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक का नामली में ढाबा है। उसने वह किसी से लीज पर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में एक आरोपी ने बताया है कि वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता है। उसे खुश करने के लिए ही बच्ची का अपहरण किया था। एसपी के अनुसार बच्ची के अपहरण के पीछे आरोपियों का मुख्य उद्देश्य क्या है, यह जानने के लिए अभी भी पूछताछ जारी है।