विधायक काश्यप ने ठाकरे मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 32 के सदस्यों को दिया बूथ समिति बनाने व एप पर सक्रिय रहने का निर्देश
रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने बूथ समिति बनाने और संगठन के एप पर सदैव सक्रिय रहने पर जोर दिया है। वे वार्ड 32 के बूथों के प्रभारियों को संबोधित कर रहे थे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बूथ विस्तारक अभियान 2.0 के तहत विधायक चेतन्य काश्यप ने कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 32 में बूथ क्रमांक 174, 175 एवं 176 की बैठक ली। काश्यप ने पन्ना प्रमुख नियुक्त कर बूथ समिति बनाने और संगठन एप पर सदैव सक्रिय रहने पर बल दिया।
काश्यप ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र में मजबूती से काम करने की जरुरत है। चुनाव में बूथ का विशिष्ट महत्व है। उसकी मजबूती से चुनाव के परिणाम अनुकूल आएंगे। पार्टी आगामी चुनाव में ''बूथ जीता, चुनाव जीता'' के संकल्प से आगे बढ़ रही है। बैठक के दौरान मंडल महामंत्री राकेश परमार, अमित जायसवाल, बूथ विस्तारक अजय शर्मा, एमआईसी सदस्य रामू डाबी, वार्ड संयोजक भूपेंद्र परमार, श्रेयांश शर्मा, राजेश जोशी, राजेंद्र शर्मा, सुशील कुमार सहित बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।