19वां मीडिया एक्सिलेंस अवॉर्ड : मीडिया सितारे एक्सीलेंस अवॉर्ड से हुए सम्मानित, अशोक श्रीवास्तव और शोभना यादव को मिला बेस्ट एंकरिंग अवॉर्ड
19वें मीडिया एक्सिलेंस अवॉर्ड समारोह में देश के ख्यात मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पत्रकारिता पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली के प्यारेलाल ऑडिटोरियम में 19वां मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया। इसमें डीडी न्यूज के अशोक श्रीवास्तव को ‘बेस्ट मेल एंकर’, ज़ी न्यूज़ की शोभना यादव को ‘बेस्ट फीमेल एंकर’, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. जी. सुरेश को ‘मीडिया गुरु’ और वरिष्ठ पत्रकार अतुल तारे को ‘श्रेष्ठ संपादक’ पुरस्कार से नवाजा गया। इन हस्तियों को भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी और भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने सम्मानित किया।
समारोह में फिल्म सिटी नोएडा के संस्थापक डॉ. संदीप मारवाह और मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अरुण शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर आइएमएस, नोएडा के प्रोफेसर डॉ. सचिन बत्रा की किताब 'व्यावहारिक पत्रकारिता' के दूसरे संस्करण का विमोचन भी किया गया। खास बात यह है कि इस पुस्तक का प्रकाशन मीडिया फेडरेशन द्वारा किया गया, जिसमें देशभर के कई जाने-माने टीवी व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने स्पेशलाइज्ड रिपोर्टिंग पर अध्याय हैं।
एमएफआई के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने पत्रकारिता जगत की चुनौतियों सहित अकादमिक क्षेत्र के योगदान पर चर्चा करते हुए उम्मीद जताई कि विविध संचार क्षेत्र के सभी पेशेवर समाज के उत्थान में सक्रिय व सकारात्मक भूमिका निभाते हुए राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया फेडरेशन शुरुआत से ही पत्रकार व समाज हित में कार्यरत रहा है। कार्यक्रम में अनेक संचार विशेषज्ञों और मीडिया शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। अंत में एमएफआई की सचिव अमिता शर्मा और टीवी जगत के वरिष्ठ पत्रकार व एमएफआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।