जावरा विकासखंड के चिकित्सा केंद्र बनेंगे आदर्श, विधायक डॉ. पांडेय का कायाकल्प अभियान की बैठक में ऐलान, अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया

जावरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने विकासखंड के स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श बनाने की बात कही।

जावरा विकासखंड के चिकित्सा केंद्र बनेंगे आदर्श, विधायक डॉ. पांडेय का कायाकल्प अभियान की बैठक में ऐलान, अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया
कायाकल्प अभियान की बैठक के पूर्व अस्पताल के वार्डों व परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय।

एसीएन टाइम्स @ जावरा चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। स्थानीय स्तर पर भी हमे आदर्श चिकित्सा केंद्र बनाने के प्रयास में जुटना चाहिए। यह बात विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने सिविल हॉस्पिटल में कायाकल्प अभियान के तहत मिशन सेहत के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक में कही।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति, समाजसेवी प्रदीप चौधरी, लायंस क्लब के चेयरमैन अनिल काला, सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. दीपक पालड़िया, पिपलौदा बीएमओ डॉ. योगेंद्रसिंह गामड़ सहित स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि कायाकल्प अभियान के तहत सभी चिकित्सालयों व चिकित्सा केंद्रों को बेहतर बनाया जाना है। इसमें मरम्मत,व सुधार के कार्य किये जाना हैं जिसके लिए सामान्य व विशेष मरम्मत मद में राशि दी गई जिसके उपयोग हेतु पर्यवेक्षण समिति बनाई जाकर कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जाना है।

बैठक में सिविल हॉस्पिटल जावरा में फर्श, शौचालय मरम्मत के अलावा रंगरोगन, नई ओपीडी में रंगरोगन, एनआरसी वार्डो में मरम्मत कार्य, बगीचो में जाली मरम्मत, परिसर में दिशा संकेतक लगाने व दोनों मुख्य द्वार निर्माण कार्य जैसे कार्यों के लिए कार्ययोजना बनाई गई, जिसका अनुमोदन किया गया।

रिंगनोद व ढोढर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी कार्ययोजना में करें शामिल

विधायक डॉ. पांडेय ने इन सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलौदा में रेम्प निर्माण, फर्श व विभिन्न स्थानों पर मरम्मत कार्य, विद्युतीकरण कार्य और रंगरोगन कार्य कराए जाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई। इसके अलावा पिपलौदा विकासखंड के चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पंचेवा, कालूखेड़ा, सुखेड़ा व मावता के लिए भी मरम्मत कार्यों को कार्ययोजना में सम्मिलित करने पर चर्चा हुई। जावरा विकासखंड के रिंगनोद व ढोढर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी आगामी दिनों में कार्ययोजना बनाये जाने के भी निर्देश दिए गए।

हॉस्पिटल के विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण

बैठक से पहले विधायक डॉ पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी प्रजापति व अन्य सदस्यगणों ने सिविल हॉस्पिटल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। बैठक में डॉ. फैजान उस्मानी, डॉ. दीपक शाह, डॉ. एकता पाटीदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।