पिपलौदा कृषि उपज मंडी को पृथक मंडी का दर्जा दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बढ़ रहा पिपलौदा- डॉ. राजेंद्र पाण्डेय
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के पिपलौदा में विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
चुनाव प्रचार थमने के अंतिम दिन बुधवार को जावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र पांडेय ने पिपलौदा में जनसंपर्क के दौरान कहा
एसीएन टाइम्स @ जावरा । जावरा विकासखंड के पिपलौदा में कृषि उपज मंडी को प्रथक मण्डी का दर्जा दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। उस दिशा में हम काम भी कर रहे हैं। मंडी में ट्रॉली शेड, दुकानों, कैंटीन व सड़क निर्माण हो, विधुतीकरण हो, ऐसे करोड़ों के विकास कार्य आज मंडी में दिख रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में पिपलौदा में सीएम राइज स्कूल, महाविद्यालय व आईटीआई जैसे संस्थान प्रारम्भ हो चुके हैं जिनके भवन निर्माण के कार्य प्रगति पर हैं।
उक्त बात जावरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ. राजेंद्र पांडेय ने पिपलौदा नगर में जनसंपर्क के दौरान नगरवासियों से कही। वे चुनाव प्रचार थमने से पहले बुधवार को जनसंपर्क कर रहे थे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिपलौदा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसकी दयनीय हालत हुआ करती थी आज उसका कायाकल्प हुआ है। वहीं सिविल हॉस्पिटल की सौगात भी नगर को मिली है। इसका भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री वर्चुअल कर चुके हैं।
सड़कों की बात करें तो व्यापारिक दृष्टि से आज पिपलौदा को जोड़ने वाली लगभग सभी सड़कें बनकर तैयार हैं। दो मार्ग का कार्य प्रगति पर है। पिपलौदा से बड़ायला माताजी होते हुए बरगढ़ फोरलेन तक सड़क, पिपलौदा से सुखेड़ा सड़क, पिपलौदा से कमलाखेड़ा, गणेशगंज होते हुए शेरपुर तक सड़क, पिपलौदा से खेड़ावदा होते हुए चाचरी तक सड़क बनकर तैयार हैं। पिपलौदा से नांदलेटा व पिपलौदा से बोरदिया मार्ग का कार्य भी प्रगति पर है। अन्य विकास कार्यों की बात करें तो पिपलौदा में सड़कों का जाल हो या नाला निर्माण, सबकी चिंता भाजपा सरकार ने की है।
विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी और न ही आगे छोड़ेंगे
पिपलौदा का नवीन बस स्टैंड, नगर परिषद भवन, जनपद पंचायत भवन, पशु चिकित्सालय भवन, कृषि विभाग भवन, पोस्टमार्टम रूम, पुलिस थाना भवन, डाइट कॉलेज का नवीन भवन आदि बनकर तैयार है। पिपलौदा में स्टेडियम की घोषणा भी मुख्यमंत्री से करवा चुके हैं। हमने पिपलौदा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ओर ना कभी छोड़ेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए पिपलौदा के विकास में कोई कमी आने नहीं दूँगा।
संत रविदास व डॉ. आम्बेडकर की प्रतीमा पर किया माल्यार्पण
भाजपा विधानसभा मीडिया संयोजक प्रफुल्ल जैन ने बताया कि डॉ. पाण्डेय ने पिपलौदा नगर के नाका न. 1 से जनसंपर्क प्रारम्भ किया जो नई आबादी, अम्बे चौक, पुराना बस स्टैंड, सादलपुरा, चंद्रवंशी मोहल्ला, वाल्मीकि बस्ती, केशरपुरा, गोवर्धननाथ मंदिर, जाट मोहल्ला, नाका न. 02, झंडा चौक, जवाहर चौक, चमन चौराहा होते हुए झाला नगर पहुंचा। नगर के संत रविदास मंदिर व डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अन्य सभी देव स्थानों पर भी मत्था टेका।
युवाओं व वरिष्ठों में दिखा उत्साह, जगह-जगह फलों से तौला
जनसम्पर्क के दौरान नगरवासियों में भारी उत्साह दिखा व विभिन्न स्थानों पर डॉ. पांडेय का ऐतिहासिक स्वागत कर फलों से तौला गया। डॉ. पाण्डेय को नगर में युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठजन का समर्थन भी मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।