बैंकिंग क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, हमारी तकनीकी क्षमता आपकी समृद्धि के लिए ही है- सुबोध इनामदार
रतलाम के अलकापुरी क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की नवशृंगारित शाखा का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बैंक द्वारा ग्राहकों का स्मान किया गया और बैंकिंग सेवा की पनी प्रतिबद्धता भी दोहराई गई।
रतलाम के अलकापुरी क्षेत्र में हुआ बैंक ऑफ बड़ौदा की नई शाखा का शुभारंभ
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हम सर्वश्रेष्ठ सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज बैंकिंग क्षेत्र में जो परिवर्तन हो रहे हैं उसे ध्यान में रखकर अपनी तकनीकी समृद्धि सेवा के साथ आपकी समृद्धि के लिए आए हैं। आप हमारी सेवाओं का भरपूर लाभ लें।
यह बात बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख व सहायक महाप्रबंधक सुबोध इनामदार ने कही। वे बैंक की अलकापुरी क्षेत्र में नव शृंगारित शाखा के शुभारंभ समारोह में बैंक की प्रतिबद्धता दोहरा रहे थे। शाखा का शुभारंभ सहायक महाप्रबंधक इनामदार, नगर निगम सभापति मनीषा शर्मा व क्षेत्रीय पार्षद ने किया। इस अवसर पर शाखा के ग्राहकों ने बैंक ऑफ बड़ौदा की सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। एवं नगर निगम सभापति मनीषा शर्मा ने आशा व्यक्त की कि पटरी पार क्षेत्र में जो तीव्रतम विकास हो रहा है उसमें बैंक ऑफ बड़ौदा हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगी।
इससे पूर्व वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सौरभ मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। सभा को मुख्य प्रबंधक श्रीकांत गर्ग, वरिष्ठ ग्राहक फतेहलाल कोठारी, साहित्यकार विष्णु बैरागी, सेवानिवृत्त हिम्मत गेलडा, गायत्री परिवार के पातीराम शर्मा, रिटायर्ड मेन्स के के. एल. गौसर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर ईश्वरलाल पाटीदार का सम्मान किया गया। संचालन संचालन प्रकाश जैन ने किया। आभार उत्सव सोलंकी ने माना।
इनका रहा सहयोग
उद्योगपति गुस्ताद अंकलेसरिया, सुनील अग्रावत, हरीश यादव, प्रकाश अग्रवाल, वीरेन्द्र वाफगांवकर, विजय बेडवाल, अशोक कनेरिया, मयंक मीणा, नवीन प्रजापति, वीरेंद्र गौर, ताराचंद, कमल, दीपक पोरवाल, धर्मपाल सिंह एवं रिटायर्ड सदस्यों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और शुभचिंतक उपस्थित रहे।