सेवा व धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास जरूरी, जैसा वृक्ष होगा वैसा फल प्राप्त होगा- कैलाश विजयवर्गीय
जैन सोशल ग्रुप मप्र रीजन और रतलाम यूथ के नव मनोनीत पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाई प्रीतेश जो अलख जगाने जा रहा है, उससे नई पीढ़ी के अंदर नए संस्कार का बीजारोपण होगा। साथ ही वह सेवा व धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास करेंगे। प्रीतेश के पिता महेंद्र गादिया ने जो बीज बोया उसका फल हमें आज दिख रहा है। जैसा वृक्ष होता है, वैसा ही फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में काजल की कोठरी में घुसकर बेदाग होकर निकलना किसी से सीखना हो तो रतलाम के हिम्मत कोठारी से सीखना चाहिए।
यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रतलाम स्थित जेएमडी पैलेस में कही। वे जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मध्य प्रदेश रीजन एवं जैन सोशल ग्रुप रतलाम यूथ के शपथ ग्रहण समारोह संपन्न को संबोधित कर रहे थे। समारोह में अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष पंकज जोशी, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी तथा जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के उपाध्यक्ष हेमंत जैन उपस्थित थे।
प्रीतेश के कार्य को देखकर महेंद्र की याद आ गई- कोठारी
पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि प्रीतेश जिस प्रकार कार्य कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं उसे देख कर मुझे महेंद्र की याद आ गई। जैसा जज्बा उसमें था, वैसा ही प्रितेश में है। पंकज जोशी ने कहा की जैन सोशल ग्रुप जिस तरह से सामाजिक कार्यों में अग्रणी है, भाई प्रीतेश उसे और नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा।
B5 की थीम पर काम करेगा जैन सोशल ग्रुप- गादिया
नव नियुक्त चेयरमैन प्रीतेश गादिया ने जैन सोशल ग्रुप की टैगलाइन बंधुत्व से प्रेम के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश रीजन आने वाले दो वर्षों तक बंधुत्व से प्रेम, बंधुत्व से सेवा, बंधुत्व से परिवार, बंधुत्व से व्यापार और बंधुत्व के संस्कार थीम यानी B5 पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि मप्र रीजन के अंतर्गत असहाय जैन परिवार का स्वास्थ्य बीमा करवाना अनिवार्य लक्ष्य रहेगा।
जेएसजी रतलाम यूथ की आगामी कार्ययोजना बताई
जेएसजी रतलाम यूथ के नए अध्यक्ष वैभव रांका ने आगामी सत्र की कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि हम अपने कार्यों और संकल्पों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। रांका को फेडरेशन के मनीष कोठारी, पूर्व अध्यक्ष विनीत पीपाड़ा व अतिथियों ने पिन पहनाकर नई पदभार स्थांतरित किया। रांका के साथ उनकी टीम में उपाध्यक्ष राहुल छाजेड़, सचिव सौरभ मूणत, सह सचिव अभय लोढ़ा, गर्वित गोखरू, कोषाध्यक्ष अभिषेक रांका, सह कोषाध्यक्ष अमित गोरेचा, प्रचार सचिव यतेंद्र मेहता व कार्यकारिणी सदस्यों ने भी शपथ ली। नए जैन सोशल ग्रुप रतलाम एलीट की घोषणा कर उसके अध्यक्ष एवं सचिव को गादिया व रांका ने पिन प्रदान की।
इससे पूर्व प्रारंभ में जैन सोशल ग्रुप महिदपुर की महिला इकाई ने घोष के साथ नवनियुक्त मध्य प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गादिया व अतिथियों की आगवानी अलग अंदाज में कराई। तत्पश्चात भगवान श्री महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। अतिथियों का स्वागत जैन सोशल ग्रुप परिवार ने किया। इसके बाद मुख्य अतिथि विजयवर्गीय एवं जैन ने प्रीतेश महेंद्र गादिया को मध्य प्रदेश रीजन चेयरमैन पद की शपथ पिन पहनाकर दिलवाई।
इन्होंने भी ली शपथ
गादिया के साथ नवीन सचिव के रूप में मुकेश धोका (नागदा), उपाध्यक्ष प्रकाश चौरड़िया (नीमच), अमित कावड़िया (उज्जैन), संदीप रांका (जावरा), कोषाध्यक्ष हेमलता दलाल (उज्जैन), सह कोषाध्यक्ष कमलेश बुपक्या, सह सचिव कमलेश कटारिया, सह सचिव अश्विन मेहता, पीआरओ ग्रीटिंग अजयराज जैन (भोपाल), पीआरओ वेब एडमिन अंकित जैन, अभ्युदय डायरेक्टरी संपादक सौरभ नाहर ने शपथ ली। इनके अलावा मप्र रीजन के नौ जोन के को-ऑर्डिनेटर रतलाम से जयंतीलाल डांगी, नागदा से मुकेश भुपक्या, उज्जैन से संजय सूर्या, भोपाल से सुषमा गंगवाल, विदिशा से मयूर संघवी, जावरा से शेखर नाहर, मंदसौर से कपिल भंडारी, नीमच से सुभाष बाफना, देवास से अल्पा शाह ने भी रीजन अध्यक्ष के साथ शपथ ली।
इनका रहा उल्लेखनीय सहयोग
आयोजन में जैन सोशल ग्रुप परिवार रतलाम व मप्र रीजन की टीम ने सराहनीय सहयोग दिया। समारोह में इंटरनेशनल फेडरेशन से दीपेन कोठारी, अभय सेठिया, मनीष कोठारी, विजयलाल, पूर्व रीजन चेयरमैन विनोद बरबोटा, जितेंद्र रूनवाल, एसएम सिसोदिया, अनिल धारीवाल, राहुल चपरोत, एचएल मेहता, मुकेश कटारिया, अभिषेक सेठिया, सुशील कांठेड़, जयंतीलाल फाफरिया, अमर जैन, धर्मचंद चपड़ोद (जावरा) के साथ पूरे मध्य प्रदेश से लगभग 80 ग्रुप के सदस्यों ने शिरकत की। कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के सदस्यों के अलावा जेएसजी यूथ के पूर्व अध्यक्ष सौरभ छाजेड़, नवदीप मूणत, मेहुल बम, वीरेंद्र कटारिया, गर्वित रूनवाल, अरिहंत बोराना, एकांश भंडारी, विजय जैन आदि भी मौजूद रहे। संचालन चंदा कोठारी (मंदसौर) व सौरभ नाहर ने किया। आभार मुकेश धोका व सौरभ मूणत ने माना।