लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम में बैठक लेना हमारा सौभाग्य, अधिक से अधिक बहनें हों शामिल- विधायक चेतन्य काश्यप

मुख्यमंत्री 8 अप्रैल को रतलाम आ रहे हैं। वे यहां लाडली बहना योजना के तहत बैठक लेंगे और उनका पंजीयन भी करवाएंगे। बुद्धिजीवियों से संवाद भी करेंगे। इसे लेकर हुई भाजपा की बैठक में विधायक चेतन्य काश्यप ने संबोधित किया।

लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम में बैठक लेना हमारा सौभाग्य, अधिक से अधिक बहनें हों शामिल- विधायक चेतन्य काश्यप
सीएम शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते विधायक चेतन्य काश्यप व अन्य।

मुख्यमंत्री चौहान के रतलाम आगमन की तैयारियों को लेकर भाजपा की वृहद बैठक आयोजित

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शिवराजसिंह चौहान के 8 अप्रैल के रतलाम दौरे की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की वृहद् बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। इसमें विधायक चेतन्य काश्यप ने पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रतलाम का सौभाग्य है कि लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री यहां बैठक लेंगे। इसमें अधिक से अधिक बहनें शामिल होना चाहिए।

विधायक काश्यप ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि चौहान रतलाम में सबसे पहले नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां शहर में होने वाले निर्माण एवं विकास कार्यों का भुमिपूजन, शिलान्यास के बाद सभा होगी। उसके पश्चात आम्बेडकर भवन में लाडली बहना योजना का पंजीयन करवाएंगे। चौहान ‘पेसा’ पर भी क्षेत्र के लाभान्वित होने वाले लोगों से चर्चा करेंगे। इसके बाद सैलाना रोड स्थित श्रीजी पैलेस में बुद्धिजीवियों से संवाद करेंगे। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।

काश्यप ने कहा कि रतलाम भ्रमण के दौरान चौहान का मार्ग में परम्परानुसार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक वार्ड से लाडली बहना सम्मेलन में अधिक से अधिक बहनों की सहभागिता करवाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी वार्डों के प्रतिनिधियों ने अपने लक्ष्य निर्धारित किए।

 6 अप्रैल को मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस

भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री चौहान के दौरे के साथ-साथ 6 अप्रैल को मनाए जाने वाले भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक बूथ पर स्थापना दिवस मनेगा। अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से घर-घर पार्टी का ध्वज फहराने एवं स्थापना दिवस पर बूथों के कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान करते हुए हर कार्यक्रम की जानकारी नमो एप पर देने का आह्वान किया। आईटी सेल के प्रदेश सहसंयोजक सोमेश पालीवाल ने नमो एप के संचालन पर प्रकाश डाला। संचालन विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने किया।

ये रहे मौजूद

बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मंत्री सोना शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी, जिला भण्डार प्रमुख दशरथ पाटीदार, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनिता पाहुजा, विनोद यादव, राकेश परमार, भाजपा जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के जिला एवं मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण तथा पार्षदगण उपस्थित रहे। 

प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया अब 7 अप्रैल को रतलाम आएंगे

जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया का 6 अप्रैल को रतलाम आने का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। भदौरिया 7 अप्रैल को रतलाम आएंगे। वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और पार्टी की गतिविधियों में भी शिरकत करेंगे।