माहेश्वरी समाज रतलाम के चुनाव 5 मार्च को, 51 सदस्यी कार्यकारी मंडल के लिए 100 प्रत्याशी मैदान में, जान लें- मतदान का तरीका वरना निरस्त हो जाएगा मत
रतलाम माहेश्वरी समाज के 5 मार्च को होने वाले चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनाव समिति सदस्यों ने सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान व सहयोग की अपील की है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के निर्देशानुसार माहेश्वरी समाज रतलाम के चुनाव 5 मार्च को होंगे। चुनाव कसारा बजार स्थित माहेश्वरी भवन में होने वाले चुनाव में 100 प्रत्याशी 51 सदस्यी कार्यकारी मंडल के लिए किस्मत आजमाएंगे।
चुनाव समिति के सदस्य चार्टर्ड एकाउंटेंट गोपाल काकानी ने बताया मतदान रविवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होगी। इसके तत्काल बाद मतगणना की जाएगी। काकानी ने चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चुनाव में 100 प्रत्याशियों वाला मतपत्र होगा। प्रत्येक परिवार का एक वोट होगा। यह वोट परिवार के मुखिया अथवा उनके दवारा अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा दिया जाएगा। इसके लिए मतदाता सूची में नाम नाम अंकित होना अनिवार्य है। मतदान के लिए मतदाता के पास कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा।
संभल कर करेंगे मतदान, अन्यथा निरस्त हो जाएगा
काकानी ने बताया कि कुल 51 सदस्यों का निर्वाचन होना जरूरी है। इसके लिए नाम वापसी के बाद 100 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतपत्र में इन सभी के नाम होंगे और उनके आगे एक बॉक्स बना होगा जिसमें राइट का निशान ✅ लगाना होगा। अन्य निशान मान्य नहीं किया जाएगा।
काकानी के अनुसार प्रत्येक मतदाता को मतपत्र में न्यूनतम 41 और अधिकतम 51 नामों के आगे राइट का चिह्न बनाना होगा। 41 से कम अथवा 51 से अधिक नामों पर चिह्न होने पर मतपत्र निरस्त माना जाएगा। अतः मतदान करते समय सावधानी बरतें।
10 टेबलें लगेंगी ताकि न हो भीड़
सीए काकानी के मुताबिक मतदान के दौरान भीड़ न लगे इसके लिए 10 टेबलें अलग-अलग लगाई जाएंगी। जहां बैठक कर मतपत्र पर टिक लगा कर उसे मतपेटी में डालना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रत्याशी के नाम के आगे बने बॉक्स के मध्य में स्पष्ट निशान लगाना जरूरी है अन्य मतपत्र मान्य नहीं होगा।
पर्यवेक्षक और चुनाव समिति का निर्णय अंतिम रहेगा
चुनाव प्रक्रिया और इस दौरान विवाद होने की स्थिति में पर्यवेक्षक और चुनाव समिति का निर्णय अंतिम रहेगा। माहेश्वरी समाज चुनाव समिति के सदस्य सीए गोपाल काकानी, मुकेश मालपानी, राजेश डारिया एवं विष्णु गोपाल झंवर ने समाज के सभी सदस्यों से सहयोग के साथ अच्छे वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है।