रतलाम : चंबल कॉलोनी स्थित बिजली वितरण केंद्र की कार्यशाला के ट्रांसफार्मरों में लगी आग, दो घंटे में काबू पा सकी फायर ब्रिगेड, देखें वीडियो...

सोमवार शाम को शहर के चंबल कॉलोनी स्थित बिजली वितरण केंद्र की कार्यशाला में भीषण आग लग गई। आग पर दो घंटे में काबू पाया जा सका।

रतलाम : चंबल कॉलोनी स्थित बिजली वितरण केंद्र की कार्यशाला के ट्रांसफार्मरों में लगी आग, दो घंटे में काबू पा सकी फायर ब्रिगेड, देखें वीडियो...
रतलाम की चंबल कॉलोनी स्थित बिजली ग्रिड के ट्रांसफार्मरों में लगी आग।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बिजली वितरण कंपनी की चंबल कॉलोनी स्थित ग्रिड में सोमवार देर शाम आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग की लपटें ट्रांसफार्मर की कार्यशाला से उठ रहीं थीं। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का वक्त लगा। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। आग लगने की घटना को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यह आग हादसा न होकर अयमितता छिपाने के लिए लगाई गई है।

शहर की चंबल कॉलोनी स्थित बिजली कंपनी की ग्रिड परिसर स्थित ट्रांसफार्मरों की कार्यशाला में शाम करीब छह बजे आग लगी। पलभर में आग बेकाबू हो गई और वहां रखे ट्रांसफॉर्मर और ऑइल से भरे ड्रमों को चपेट में लिया। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख कॉलोनी के रहवासी और अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग काफी ज्यादा फैल चुकी थी।

इसी बीच जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। दो फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के हरिसिंह, गुलाब, शेखर चांवरे, यूसुफ, मोहसिन, महेंद्रसिंह के अलावा अन्य कर्मचारियों की भी उल्लेखनीय भूमिका रही।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। न ही अभी तक आग में हुए नुकसान का आकलन ही हो सका है। सूत्रों का कहना है कि आग लगने की एक वजह कार्यशाला में हुई किसी बड़ी गड़बड़ी को छिपाना भी हो सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी बात दावे के साथ नहीं की जा सकती है। बिजली कंपनी के अधिकारी मामले की जांच और नुकसान के आकलन की बात कह रहे हैं।