मेडिकल कॉलेज के निवर्तमान डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता को चिकित्सकों ने दी विदाई, प्रत्युत्तर में डॉ. गुप्ता ने ज्ञापित किया सभी के प्रति धन्यवाद

रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज के निवर्तमान डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता को चिकित्सकों और स्टाफ ने समारोहपूर्वक विदाई दी और उनके कार्यों का स्मरण किया।

मेडिकल कॉलेज के निवर्तमान डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता को चिकित्सकों ने दी विदाई, प्रत्युत्तर में डॉ. गुप्ता ने ज्ञापित किया सभी के प्रति धन्यवाद
निवर्तमान डॉ. जितेंद्र गुप्ता को अंतिम विदाई देते चिकित्सक।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को समारोह पूर्वक निवर्तमान डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता को विदाई दी गई। इस दौरान विभागाध्यक्षों और शिक्षक चिकित्सकों ने डॉ. गुप्ता के योगदान, कार्यों का स्मरण करते हुए उनके साथ काम करने को उल्लेखनीय बताया।

डॉ. धुर्वेन्द्र पाण्डेय ने डॉ. गुप्ता के कार्यकाल प्रकाश डालते हुए सराहना की। अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा ने बताया कि डॉ. गुप्ता के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज में एस. एन. सी. यू. एवं पी. आई. सी. यू., सी. सी. यू., ब्लड बैंक, आई बैंक, सेंट्रल लैब के पूर्ण क्षमता से प्रारंभ होने की जनकारी दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज का चिकित्सालय भी डॉ. गुप्ता के ही कार्यकाल में शुरू हुआ जो उल्लेखनीय है। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा की। सभी विभागाध्यक्षों एवं चिकित्सकों ने डॉ. गुप्ता को फूल-माला पहनाकर सम्मान किया।

नए मेडिकल कॉलेजों में सबसे पहले रतलाम में शुरुआ हुआ आई बैंक

डॉ. रिषेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि डीन के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज ने म.प्र. के नए मेडिकल कॉलेजों में सबसे पहले आई बैंक की शुरुआत कर सका है। डॉ. पवन शर्मा, डॉ. संजीब दास ने भी संबोधित किया। अपने सम्मान और विदाई के प्रत्युत्तर में डॉ. गुप्ता सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान चिकित्सकों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों और उनके द्वारा दिए गए सहयोग की प्रशंसा की। इस मौके पर डॉ. गुप्ता का एम.बी.बी.एस के विद्यार्थियों ने भी अभिनंदन किया।