धोलावड़ में लगेगा नया मोटर पम्प, 15 से 20 दिन का लगेगा वक्त, पेयजल वितरण के समय पर होगा असर

नगर निगम द्वारा धोलावड़ में कम क्षमता वाले मोटर पम्प बदले जा रहे हैं। इसका काम पूरा होने तक शहर की जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित रहेगी।

धोलावड़ में लगेगा नया मोटर पम्प, 15 से 20 दिन का लगेगा वक्त, पेयजल वितरण के समय पर होगा असर
धोलावड़ में मोटर पम्प बदलने का काम शुरू।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अमृत 2.0 योजना अंतर्गत धोलावड़ में नया मोटर पम्प लगाया जा रहा है। इसे लगने में तकरीबन 15 से 20 दिन का वक्त लगने का अनुमान है। इस दौरान शहर के सैलाना ओवर ब्रिज के दूसरी तरफ वाले हिस्से की जलप्रदाय के समय पर असर पड़ेगा। 

नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार 2 अगस्त (बुधवार) से धोलावड़ स्थित न्यू इनटेक वेल पर 250 हॉर्स पॉवर के वीटी पम्प के स्थान पर 600 हॉर्स पॉवर के दो नए वीटी पम्प लगाए जाने हैं। इसके साथ ही अन्य ऐसेसरीज भी लगेगी। इसमें हैडर लाइन, स्लूस वॉल्व, नॉन रिर्टर्निंग वॉल्व आदि भी शामिल हैं। दो में से एक वीटी पम्प लगाने का काम शुरू हो गया है। इसे पूरा होने में तकरीबन 15 से 20 दिन तक लगने का अनुमान है। पम्प बदलने के बाद शहर में ज्यादा पानी उपलब्ध हो सकेगा।

नगर निगम द्वारा दावा किया गया है कि पम्प की स्थापना का कार्य शहर की पेयजल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए की जाएगी। पम्प बदलने के दौरान सैलाना रोड स्थित ओवरब्रिज के पार के इलाकों में टंकियों में पानी भरने का काम प्रभावित होगा। निगम द्वारा इसकी रोज पृथक से सूचना दी जाएगी। शुक्रवार को जिन इलाकों की टंकियां में पानी भरने का कार्य प्रभावित हुआ है उनमें गंगासागर टंकी, गांधीनगर टंकी, देवरा देवनारायण नगर टंकी, विनोबा नगर ग्लोबस टंकी, कस्तूरबा नगर टंकी, काटजू नगर टंकी, दीनदयाल नगर टंकी व शांतिनगर की टंकी।