रतलाम न्यूज : कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल (स्वीमिंग पूल) नागरिकों के लिए फिर से खुला, विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुआ शुरू

कुशाभाऊ ठाकरे स्वीमिंग पूल शुरू। रतलाम में कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल शुरू । रतलाम न्यूज । एसीएन न्यूज । डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू । एसीएन टाइम्स . कॉम । रतलाम विधायक । चेतन्य काश्यप । रतलाम नगर निगम । आयुक्त सोमनाथ झारिया । आईएएस कुमार पुरुषोत्तम । रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम।

रतलाम न्यूज : कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल (स्वीमिंग पूल) नागरिकों के लिए फिर से खुला, विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुआ शुरू
रतलाम के कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल के पुनः शुभारंभ होने के बाद पानी में छलांग लगाते एक तैराक।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के राजीव सिविक सेंटर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल (स्वीमिंग पूल) खिलाड़ियों व नागरिकों के लिए शुक्रवार को फिर शुरू हो गया। स्वीमिंग पूल को रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में शुरू किया गया।

इस अवसर पर विधायक काश्यप ने कहा कि 2 करोड़ रुपए की लागत का यह स्वीमिंग पूल कोरोना के चलते पिछले 2 वर्ष से बंद था। खिलाड़ियों व नागरिकों की मांग के चलते इसे आज डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती पर पुनः प्रारंभ किया गया है। इससे खिलाड़ी तैराकी की प्रैक्टिस कर सकेंगे। वहीं नागरिकों को ग्रीष्म ऋतु में तैराकी करने से गर्मी से राहत मिलेगी।

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि स्वीमिंग पूल प्रारंभ करने के पूर्व नगर निगम द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वर्तमान में सीमित मात्रा में नागरिकों को शाम 6 से रात 10 बजे तक निर्धारित शुल्क पर प्रवेश दिया जाएगा।