पुलिस विभाग में तबादले : SP अमित कुमार ने जिले के 9 थाना और चौकी प्रभारी बदले, अनुराग यादव माणकचौक तो प्रेमलता खत्री महिला थाना प्रभारी होंगी
रतलाम एसपी ने थानों और चौकियों के प्रभारियों की तबादला सूची जारी की है। कुछ से जहां थाने का प्रभार ले लिया गया है और उनके स्थान पर अन्य को भेजा गया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसपी अमित कुमार ने जिले के 9 थानों और चौकी प्रभारियों के तबादले किए हैं। हाट की चौकी प्रभारी अनुराग यादव को बड़ी जिम्मेदारी देते माणकचौक थाने में पदस्थ किया गया है। वहीं अब बाजना थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री अब महिला थाने की जिम्मेदारी संभालेंगी।
एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को दो चौकी और आठ थानों के प्रभारी बदल दिए। जारी तबादला आदेश के अनुसार माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रसिंह गडरिया को सैलाना थाने का प्रभाव दिया गया है। वहीं निरीक्षक पृथ्वीसिंह खलाटे सैलाना थाने के बजाय पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी बनाए गए हैं। माणकचौक थाने की जिम्मेदारी हाट रोड स्थित पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनुराग यादव को सौंपी गई है। उनके स्थान पर बिलमावल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया हाटरोड चैकी की कमान संभालेंगे।
थाना प्रभारी सरवन कार्यभारित निरीक्षक रणजीत सिंगार को बाजना थाने, शिवगढ़ थाना प्रभारी कार्यभारित निरीक्षक अर्जुन सेमलिया को सरवन थाना भेजा गया है। निरीक्षक मोहनसिंल मौर्य कंट्रोल रूम प्रभारी के बजाय अब शिवगढ़ थाना संभालेंगे वहीं निरीक्षक पार्वती गौड़ को महिला थाना प्रभारी के बजाय एसपी कार्यालय में पदस्थ किया है। एसपी कुमार ने बताया कि थाना प्रभारियों सहित सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के परफॉर्म की मॉनीटरिंग की जा रही है। इसी के आधार पर उन्हें समय-समय पर जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।