ऐसे हैं रतलाम एसपी : गुंडागर्दी की शिकायत मिलते ही बारिश में बाइक से पहुंच गए दीनदयालनगर, लोगों से समस्या जानी, पुलिस को हिदायत भी दी, देखें वीडियो...

गुंडागर्दी के मामले में रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने संदीगदी का परिचय दिया। शिकायत मिलते ही वे बारिश में बाइक से जायजा लेने निकल गए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोगों की सुरक्षा और अपराधों पर नियंत्रण को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की प्रतिबद्धता का प्रमाण फिर देखने को मिला। दीनदयालनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और रहवासियों से गुंडागर्दी की शिकायत मिलते ही एक्शन में आए एसपी बारिश में बाइक से क्षेत्र का जायजा लेने पहुंच गए। उन्होंने न सिर्फ क्षेत्रवासियों से बात की बल्कि गुंडों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुहिम भी छेड़ दी। उन्होंने थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की रतलाम में पदस्थापना के बाद से ही अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई तेज हो गई। जुएं, सट्टे और अवैध करोबार में लिप्त अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की कर्मकुंडली खंगालने के साथ ही नई बनाने का सिलसिला भी जारी है। एक दिन पूर्व दीनदयालनगर क्षेत्र में गुंडागर्दी का वीडियो और जानकारी मिलते ही उन्होंने एक्शन शुरू कर दिया। वीडियो में नजर आ रहे गुंडों का जुलूस निकलवा कर उन्होंने संकेत दे दिया कि जनसामान्य की जान-माल की सुरक्षा से खेलने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

दोपहर में मिले थे दीनदयालनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और नागरिक

गुरुवार को दोपहर में दीनदयाल नगर क्षेत्र के नागरिक और जनप्रतिनिधि ने एसपी लोढ़ा से मिले। उन्होंने दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में बढ़ती हफ्ता वसूली और गुंडागर्दी की शिकायत की। क्षेत्रवासियों ने पुलिस चौकी स्थापित करने और 100 डायल का नोडल प्वाइंट लगाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि गुंडे-बदमाशों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। महिला और बच्चों तक को परेशान करने से बाज नहीं आते हैं।

2 दिन पूर्व पानी पताशा विक्रेता के साथ हफ्ता वसूली के लिए मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने गुंडों को पकड़ा और थाने ले जाकर छोड़ दिया। इस दौरान क्षेत्रसवासियों के साथ भाजपा दीनदायाल मंडल अध्यक्ष कृष्णा कुमार सोनी, पार्षद संगीता सोनी, पार्षद कविता चौहान, चेतन कोटिया, जयेश राठौड़, बंशीलाल मोरिया, अखिलेश सोलंकी, दीपक पांचाल, राकेश शर्मा, ललित, मोहन बाई, सुरेंद्र सिंह भाटी, जीवन पंवार, संतोष सोलंकी, विनायक मोरवाल, सुनील सोलंकी, नितिन, शिवारनायण चौरसिया, नीलेश, मुकेश,सुशील, राजेंद्र चौहान सहित अन्य मौजूद थे।

इस सक्रियता को प्रणाम

एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महज कुछ घंटे बाद ही बारिश में बाइक पर सवार होकर दीनदयालनगर और आसपास के क्षेत्रों का जायजा लेने निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से चर्चा कर समस्या जानी और दिए गए सुझाव अनुसार स्थल निरीक्षण भी किया। उन्होंने दीनदयालनगर टीआई सुरेंद्र गडरिया और पुलिसकर्मियों के साथ ईश्वरनगर, राम रहीम नगर, धीरज शाह नगर, सगोद रोड सहित अन्य क्षेत्रों का भी जायजा लिया। 

35 गुंडों की बनेगी अपराधिक कुंडली

निरीक्षण के बाद एसपी लोढ़ा ने क्षेत्र में सक्रिय गुंडों-बदमाशों की अपराधिक कुंडली बनाने के निर्देश टीआई गडरिया को दिए। इस दौरान 35 गुंडों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी फाइल खोलने निर्देश दिए। उन्होंने गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने, पुलिस पेट्रोलिंग करने, शिकायत पर तत्काल एक्शन लेने, जुआ-सट्टा और अवैध शराब के मामले में निरंतर कार्रवाई करने की ताकीद भी की।