तपन धवन 6 माह और प्रदीप सोनी को एक साल के लिए किया जिलाबदर, एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

रतलाम कलेक्टर ने एसपी के प्रतिवेदन पर दो आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया है। एक 6 माह और एक 1 साल तक रतलाम व आसपास के जिलों में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

तपन धवन 6 माह और प्रदीप सोनी को एक साल के लिए किया जिलाबदर, एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
कलेक्टर ने दो आरोपियों को किया जिलाबदर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) व (ख) के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग करते हुए दो आरोपियों को जिला बदर किया है। जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर निवासी तपन उर्फ तप्पू पिता रूपकिशोर धवन को 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।

इसी तरह पुलिस थाना माणकचौक अन्तर्गत सिलावटों का वास लक्कडपीठा निवासी प्रदीप पिता श्याम सुन्दर सोनी को 1 वर्ष की अवधि के लिए जिलाबदर किया है। उक्त अवधि में आरोपी रतलाम जिले की राजस्व सीमा के अलावा समीपस्थ जिला उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर