मेयर इन काउंसिल के सदस्यों को विभागों का बंटवारा, महापौर प्रहलाद पटेल ने जारी किया आदेश

रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल ने एमआईसी सदस्यों का बंटवारा कर दिया। उन्होंने नगर निगम एक्ट में दिए प्रावधानों के तहत सदस्यों के विभागों की घोषणा की।

मेयर इन काउंसिल के सदस्यों को विभागों का बंटवारा, महापौर प्रहलाद पटेल ने जारी किया आदेश
प्रहलाद पटेल, महापौर- रतलाम

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महापौर प्रहलाद पटेल ने मेयर इन काउंसिल के सदस्यों में विभागों का बंटवारा कर दिया है। सबसे मलाईदार विभाग पूर्व एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदौरिया के जिम्मे आया है। वहीं स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग विशाल शर्मा को मिला है।

महापौर पटेल ने अपने मंत्रिमंडल के बीच विभागों का बंटवारा नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 (2) के मेयर इन काउंसिल के सदस्य नाम निर्दिष्ट किये जाने संबंधी प्रसारित आदेश क्रमांक /01/ निगम / 2022 दिनांक 17.08.2022 के संदर्भ में किया। इसके अनुसार अधिनियम की धारा 37 (4) महापौर को एमआईसी सदस्यों के विभागों का प्रभारी बनाने का अधिकार विहित है।

एमआईसी सदस्य एवं विभाग

भगतसिंह भदौरिया - जलकार्य तथा सीवरेज विभाग

पप्पू पुरोहित - वित एवं लेखा विभाग

अनीता कटारा - शहरी गरीबी उपशमन विभाग (गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ)

मनोहरलाल राजू सोनी - योजना ओर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग

विशाल शर्मा - स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग

अक्षय संघवी - विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग

धर्मेन्द्र व्यास - सामान्य प्रशासन विभाग

दिलीप कुमार गांधी - राजस्व विभाग

रामू डाबी - शहरी गरीबी उपशमन विभाग (सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ)

सपना त्रिपाठी - यातायात एवं परिवहन विभाग

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर