न्याय लगातार : मृत पति के भाइयों ने हड़प ली थी महिला के हिस्से की जमीन, विधवा ने लगाई गुहार तो कलेक्टर ने पलभर में दिलवा दी 20 लाख रुपए की जमीन

रतलाम कलेक्टर ने बुधवार को एक विधवा महिला को उसके हिस्से की 1 हेक्टेयर से अधिक जमीन का कब्जा दिलवाया।

न्याय लगातार : मृत पति के भाइयों ने हड़प ली थी महिला के हिस्से की जमीन, विधवा ने लगाई गुहार तो कलेक्टर ने पलभर में दिलवा दी 20 लाख रुपए की जमीन
आलोट के बरखेड़ाकलां में विधवा महिला को जमीन का कब्जा दिलवाते एसडीएम सुनील जायसवाल और राजस्व विभाग का अमला।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जर, जोरू और जमीन, ये तीनों ही किसी भी रिश्ते को धराशाई करने का आधार बन सकते हैं। आलोट के बरखेड़ाकला में ऐसा ही एक मामला सामने आया। भाइयों ने अपने मृत भाई की जमीन पर कब्जा कर लिया। मृतक की विधवा ने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से शिकायत की तो उन्होंने त्वरित न्याय कर महिला को जमीन का कब्जा दिलवा दिया। जमीन की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

बरखेड़ाकलां निवासी विधवा टीनाबाई दांगी ने बुधवार को कलेक्टर सूर्यवंशी से मिलकर समस्या बताई। उन्होंने बताया उसके पति की चार वर्ष मृत्यु हो गई थी। उनके हिस्से की करीब एक हेक्टेयर जमीन थी। जिस पर पति के भाइयों ने कब्जा कर लिया। महिला ने बताया कि उसके छोटे-छोटे दो बच्चे हैं जिनका पालन-पोषण मुश्किल हो रहा है। कलेक्टर सूर्यवंशी ने महिला की समस्या गंभीरता से सुनी और तत्काल आलोट एसडीएम सुनील जायसवाल को कॉल किया। उन्होंने पीड़िता को उसके हिस्से की जमीन का कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।

20 लाख रुपए है जमीन का मूल्य

इसके बाद महिला बरखेड़ाकलां पहुंची। वहां एसडीएम जायसवाल के साथ तहसीलदार सोनम भगत और राजस्व निरीक्षक व पुलिस बल मौजूद थे। उन्होंने कार्रवाई करते हुए महिला को उसके हिस्से की 1.165 हेक्टेयर भूमि का कब्जा दिलावाया। जमीन का मूल्य करीब 20 लाख रुपए है। बता दें, मंगलवार को ही कलेक्टर सूर्यवंशी ने एक युवती को तीन वर्ष पूर्व खरीदे गया प्लॉट मौके नहीं मिलने पर विक्रेता से 10 लाख रुपए से अधिक वापस दिलवाए।