देर रात गंभीर हादसा, मैजिक से भिड़ंत के बाद कार बनी आग का गोला, कुछ ही पल में हो गई खाक, देखें हादसे का वीडियो...
रतलाम जिले के सिमलावदा के पास फोरलेन पर दो वाहनों की भिड़ंत हो गई। इससे एक वाहन आग लगने से जलकर खाक हो गया।
जावरा-लेबड़ फोरलेन पर हुई दुर्गटना, हादसे के बाद नहीं मिले दोनों वाहनों के चालक, पुलिस का जनहानि से इनकार
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले से गुजरने वाले जावरा-लेबड़ फोरलेन पर सिमलावदा के पास मैजिक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। इससे यातायात बाधित हो गया जिसे पुलिस ने लेन डायवर्ट कर सुचारु किया। पुलिस ने किसी भी तरह की जनहानि से इनकार किया है। घटना के बाद से दोनों ही वाहनों के चालक गायब है।
जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 11.30 बजे बजे फोरलेन के रतलाम से इंदौर जाने वाली लेन पर हुआ। देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई। जानकारी मिलते ही बिलपांक पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां दोनों ही वाहनों के चालक नहीं मिले। भिड़ंत के बाद मैजिक वाहन काफी दूर जाकर पलट गया।
कार में लगी आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठ रही थीं जिसे देख आसपास के ग्रामीण पहुंच गए। हादसे के बाद रतलाम से इंदौर की ओर का यातायात अवरुद्ध हो गया।
सूचना मिलने पर बिरमावल पुलिस चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह डावर और आरक्षक राकेश शर्मा मौके पर पहुंचे और यातायात को इंदौर से रतलाम की आने वाली लेन से डायवर्ट कर निकाला। पुलिस की मानें तो कार गैस से चलने वाली थी जिसके कारण टक्कर के बाद आग भभक गई पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी। दोनों वाहनों के मालिकों की तलाश निकाली जा रही है।