उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा शासकीय सेवा से निवृत्त, उद्योगपतियों और विभाग ने दी विदाई, शर्मा बोले- रतलाम के उद्योगपति सेवाभावी
रतलाम जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा को रतलाम के उद्योगपतियों और विभाग की ओर से विदाई दी गई।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा का विदाई समारोह संपन्न हुआ। समारोह का आयोजन मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं उद्योग विभाग द्वारा किया गया था। इस मौके पर महाप्रबंधक शर्मा ने कहा कि रतलाम के उद्योगपति सेवाभावी हैं।
विदाई समारोह के दौरान द्योगपतियों और उद्योग विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने महाप्रबंधक शर्मा का शाल, श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मान किया। इस मौके पर मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश सचिव ने कहा कि उद्योग विभाग एवं औद्योगिक संगठनों को साथ मिलकर कार्य करना पड़ेगा तभी औद्योगिक विकास संभव हो सकेगा। सुभाष जैन ने शर्मा की सेवानिवृत्ति पर उनके सेवाभावी व्यवहार की प्रशंसा कर उन्हें पुस्तक भेट की।
इस मौके पर सेवानिवृत्त महाप्रबंधक शर्मा ने अपने कार्यकाल को स्वर्णिम बताया। उन्होंने उद्योगपतियों को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। शर्मा ने मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स को सेवाभावी संस्था बताते हुए पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संदीप व्यास, कांतिलाल चौपड़ा, महेंद्र नागराज, मितेंद्र चौधरी, आर. एस. जयंत, आयुषी बैरागी, सौरभ पांडेय, नीरज वरकड़े, दीपिका ठाकुर आदि ने संबोधित किया। रवि बोथरा, मीतेश गादिया, अभिजीत सुराना, मनीष जैन, नूतन लालन, अंकित खंडेलवाल, सैय्यद मुख्तियार अली, मुकेश परमार, हेमंत मूणत, सौरभ पाण्डेय, संदीप पिंगे, नरेन्द्र शिवहरे, गणेश अवासे, चुन्नीलाल गरवाल, सुमित भागचंदानी आदि उपस्थित रहे। आभार महेंद्र मांदलिया ने माना।