अचानक स्कूल पहुंचे विधायक मकवाना ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर किया सवाल तो बच्चों ने दिया यह जवाब, देखें वीडियो

रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना इन दिनों ग्रामीण इलाकों के स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता का आंकलन कर रहे हैं। वे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी संजीदा है।

अचानक स्कूल पहुंचे विधायक मकवाना ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर किया सवाल तो बच्चों ने दिया यह जवाब, देखें वीडियो

ईसरथुनी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में रतलाम ग्रामीण विधायक ने बच्चों के साथ बैठकर किया मध्यान भोजन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शिक्षण की गुणवत्ता जांचने रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना बुधवार को अचानक ग्रामीण इलाकों के स्कूला जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी सवाल किए। बच्चों द्वारा दिए जवाब की पुष्टि के लिए विधायक ने उनके साथ ही बैठक कर भोजन भी किया।

विधायक मकवाना ग्राम ईसरथुनी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंचे थे। उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद शिक्षकों से साफ शब्दों में कहा कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चे स्कूल आएं और शिक्षा अर्जित करें, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बच्चों का शैक्षणिक स्तर में निरंतर सुधार लाने के निर्देश देने के साथ ही भोजन की गुणवत्ता बेहतर रखने की हिदायत भी दी।

विद्यार्थी की थाली से ही चखा भोजन

विधायक मकवाना को अपने बीच पाकर सभी विद्यार्थी काफी प्रसन्न नजर आए। जब उन्होंने बच्चों की थाली से लेकर भोजन चखा तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि विधायक उनके साथ उनकी ही थाली से लेकर भोजन कर रहे हैं।

खूब पढ़ो, आगे बढ़ो, सरकार तुम्हारे साथ है

विधायक ने इस मौके पर विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा। उनका कहना था कि सभी बच्चे लक्ष्य बना कर पढ़ें और माता-पिता, परिवार, जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश और देश की सरकार तथा वे उनके साथ हैं। विद्यार्थियों को अपना सपना साकार करने में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। 

ये रहे मौजूद

स्कूल निरीक्षण के दौरान विधायक मकवाना के साथ सरपंच नाथूलाल भाबर, मंडल महामंत्री बी. एल. डोडियार, किसान मोर्चा महामंत्री प्रह्लाद धाकड़, उप सरपंच जयराज पुरोहित, स्कूल की शिक्षक सुनीता व अध्यापक आदि मौजूद रहे।