रतलाम के ‘बेटे’ मयंक जाट के जनता को 24 वचन : 1 रुपए में मिलेगा नल कनेक्शन, शहीद के नाम पर होगी खेल स्पर्धा, काम के लिए नगर निगम आएगी जनता के पास
रतलाम से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट के 24 सूत्री वचन-पत्र का विमोचन किया गया। जनता के सुझावों के आधार पर तैयार किए गए वचन-पत्र में शहर के सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने जारी किया 24 सूत्रीय वचन-पत्र, बोले- हर हाल में होंगे पूरे क्योंकि ये घोषणाएं नहीं मेरा अपने आप से वादा है
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में नया नल कनेक्शन सिर्फ 1 रुपए के शुल्क में मिलेगा। आईआईटी के छात्रों से वाटर ऑडिट करवाया जाएगा और अपव्यय बंद कर 1 जनवरी 2023 से माह में जितने दिन पानी उतने ही दिन का टैक्स लिया जाएगा। खेल महोत्सव और स्पर्धाओं का आयोजन किसी पद या नेता के नाम पर नहीं बल्कि शहीद धर्मेंद्रसिंह चौहान की स्मृति में होगा। समस्याओं के निराकरण और सुविधाओं के लिए जनता नगर निगम के चक्कर नहीं लगाएगी, बल्कि नगर निगम खुद उसके पास चलकर जाएगी। भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम तैयार होगा और महिलाओं के लिए शहर में पिंक मार्केट बनेगा। युवाओं को कम दर पर स्वरोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
ये वादे और घोषणाएं नहीं हैं, यह बानगी है उन 24 वचनों की जो रतलाम के बेटे मयंक जाट ने जानता से और खुद अपने आप से किए हैं। रतलाम शहर से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जाट ने जिला (शहर) कांग्रेस द्वारा तैयार किए गए वचन-पत्र को मीडिया के माध्यम से सार्जवनिक किया। वचन पत्र का विमोचन सैलाना बस स्टैंड स्थित अखंड ज्ञान आश्रम के पास आयोजित पत्रकार वार्ता में किया गया। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व महापौर पारस दादा, वरिष्ठ नेता जेम्स चाको, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा, प्रेमलता दवे सहित अन्य मौजूद रहे।
वचन-पत्र नहीं, विजन-पत्र, हर हाल में होगा पूरा
चुनावी जनसंपर्क में ‘नेता नहीं बेटा’ के रूप में अपनी पहचान बनाने का प्रयास कर रहे कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने कहा कि ये वचन हर हाल में पूरे होंगे क्योंकि यह सिर्फ चुनावी घोषणा पत्र नहीं बल्कि जनता और खुद को दिए गए वचनों का संकलन है। यह पहली बार है जब किसी प्रत्याशी द्वारा जनता के सुझावों के आधार पर वचन पत्र तैयार किया गया है। जिला (शहर) कांग्रेस कमेटी रतलाम द्वारा तैयार किया गया यह वचन-पत्र वास्तव में मेरा और कांग्रेस का एक विजन-पत्र है। इसमें शामिल हर वचन पांच साल के दौरान प्राथमिकता के साथ पूरे होगा।
टॉस्क फोर्स का होगा गठन, जितना पानी-उतना शुल्क
महापौर प्रत्याशी जाट ने बताया शहर में पानी के वितरण की व्यवस्था सुधारने के लिए आईआईटी के छात्रों से वाटर ऑडिट करवा कर भूमिगत लीकेज दुरस्त किए जाएंगे। इसके साथ ही एक टास्क फोर्स का गठन होगा। इसका काम शहर में होने वाले पानी के 20 फीसदी अपव्यय को रोकने का काम करेगी। ऐसा कर के जनता को रोज पानी दिया जाएगा। जनता से उतना ही शुल्क वसूला जाएगा जितना पानी दिया जाएगा।
... ताकि गरीब और जरूरतमंद बच्चे पढ़ सकें
जाट ने बताया शहर की शैक्षण संस्थाओं, अस्पताल व ऐसी जनहित से जुड़ी संस्थाओं को संपत्तिकर में 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इसके एवज में वहां ली जाने वाले शुल्क में कटौती करवाई जाएगी और गरीब, पिछड़े और जरूरतमंद परिवार के बच्चों को रियायती दर पर शिक्षा और इलाज जैसी सुविधा दिलवाई जाएगी। नगर निगम के सिस्टम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना भी प्राथमिकता में शामिल है। विद्यार्थियों के लिए सर्वसुविधायुक्त स्टडी हाउस का निर्माण और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण और लाइब्रेरी की व्यवस्था भी होगी।
सुरक्षा, पर्यावरण, महिलाओं और शहीदों के सम्मान का ध्यान भी
मयंक जाट ने बताया महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में पिंक मार्केट बनेंगे जहां महिलाओं द्वारा तैयार की गई सामग्री ही बिकेगी और व्यवस्था का संचालन भी महिलाएं ही करेंगी। उनकी सुरक्षा के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी प्राथमिकता में होगा। व्यवसायिक क्षेत्र में महिला सुविधाघर का निर्माण होगा। गर्ल्स कॉलेज में सर्वसुविधायुक्त जिम की स्थापना होगी। निगम द्वारा हर वर्ष खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा लेकिन वह मेरे नाम अथवा पदनाम से नहीं बल्कि रतलाम के शहीद धर्मेंद्रसिंह चौहान के नाम पर होगा, क्योंकि चौहान एक बहुत अच्छे खिलाड़ी भी थे। जिम और खेल मैदान का निर्माण और ग्रीष्मकाल में खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी।
मोहल्ले और घर तक आएगी नगर निगम, ... और यह भी होगा
कांग्रेस प्रत्याशी के अनुसार अभी कई छोटे-छोटे कार्यों के लिए लोगों को नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन उनके महापौर बनने के बाद नगर निगम खुद जनता के पास जाकर काम करेगी। राशनकार्ड में नाम जोड़ने का काम फिर शुरू होगा। यातायात में बाधक बिजली पोल हटाकर उनके स्थान पर भूमिगत केबलों की व्यवस्था की जाएगी। बाजारों में मल्टीलेवल पार्किंग का विकास होगा और इसके लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। नगर निगम के कर्मचारियों का निःशुल्क बीमा होगा, रिक्त पदों को भरने पर काम होगा और अनुकंपा नियुक्ति के रुके प्रकरणों का शीघ्र निपटारा होगा। सेव, सोना और साड़ी के व्यसाय को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास होंगे।
वो मेरे अतीत की बात कर रहे हैं और मैं शहर के भविष्य की
भाजपा के एक आरोप के संबंध में कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वे मेरे अतीत की बात कर रहे हैं जबकि मैं शहर के भविष्य की बात कर रहा हूं। यही फर्क है उनमें और हममे। उनकी नीयत साफ नहीं है, उन्हें सिर्फ खाना आता है और सिर्फ कहना आता है, जबकि हमें सिर्फ कहना ही नहीं बल्कि ‘काम करना’ आता है। विरोधियों द्वारा यह प्रचारित किए कि यदि केंद्र, प्रदेश में अलग और नगर निगम में अलग-अलग पार्टी की सरकार होगी तो शहर विकास के लिए पैसा कहां से आएगा, जाट ने कहा कि- उनकी इसी बात से स्पष्ट है कि कि उनकी सोच भेदभाव करने वाली है। वैसे 2023 में प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। जाट ने कहा कि- नगर निगम के पास अपनी आय बढ़ाने के बहुत जरिए है, जरूर बेहतर प्लानिंग की है।