भाजपा का जनसंपर्क : हर वार्ड में बनाए जाएंगे दो-दो सुलभ शौचालय, खेल स्पर्धाओं का भी होगा आयोजन- प्रहलाद पटेल

भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क जारी है। उन्होंने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 20, 33 एवं 38 में जनसंपर्क कर हर वार्ड में दो-दो सुलभ शौचालय बनाने का वादा किया।

भाजपा का जनसंपर्क : हर वार्ड में बनाए जाएंगे दो-दो सुलभ शौचालय, खेल स्पर्धाओं का भी होगा आयोजन- प्रहलाद पटेल
जनसंपर्क के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल।

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए बंजारा बस्ती में पार्षद रहते बनवाए थे 40 से अधिक शौचालय

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आपके आशीर्वाद से यदि महापौर बना तो प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए हर वार्ड में दो-दो सुलभ शौचालय बनाएं जाएंगे। इससे कि क्षेत्र के रहवासियों सहित बाजार में आने वाले लोगों विशेषकर महिलाओं को परेशानियों का सामना न करना पडे़। मैं जब पार्षद रहा, तब वार्ड की बंजारा बस्ती में 40 शौचालय व सुलभ शौचालय भी बनवाए।

यह बात भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान जनसंवाद में कही।
पटेल ने जनसंपर्क की शुरुआत वार्ड 38 से की। उन्होंने वार्ड क्र. 33 की पत्रकार कॉलोनी एवं राजस्व कॉलोनी सहित आसपास जनसंपर्क किया। इसके बाद वे वार्ड क्रमांक 20 पहुंचे और मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ संबंधित वार्डों के पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे। पटेल का जनसंपर्क के दौरान युवाओं ने स्वागत किया जिससे अभिभूत पटेल ने कहा कि रतलाम के बच्चे खेलों में आगे बढ़ें उसके लिए रतलाम में महापौर ट्रॉफी आयोजित की जाएगी। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित अन्य खेल स्पर्धाएं होंगी।

ये रहे मौजूद

भाजपा जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा जिला महामंत्री के अलावा पार्षद प्रत्याशी मुबारिक शैरानी और अनुज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

इन क्षेत्रों में हुआ जनसंपर्क

वार्ड 38 : शनि मंदिर, चिंगीपुरा, हाथीखाना, मोचीपुरा, शू-मार्केट, सूरजपौर, चारभुजा मंदिर, भंडारी गली, ब्राहम्ण बावड़ी, हाकिमवाड़ा, अब्बासी मोहल्ला, मोचीपुरा, सोमनाथ मंदिर आदि।

वार्ड 20 : पार्षद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय, दीनदयालनगर के ए-सेक्टर, मुख्य मार्ग, बी-सेक्टर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सी-सेक्टर, डी-सेक्टर में बाल हनुमान मंदिर क्षेत्र, भेरू जी का मंदिर के सामने, मरी माताजी मंदिर, दूध डेरी, त्रिनेत्र महादेव मंदिर, सिद्धि विनायक कॉलोनी, श्रीनगर, हनुमान बाग, ऋषभदेव कॉलोनी, सैफी नगर, दीनदयाल नगर मल्टी आदि।