Rishabh Pant accident : मां को सरप्राइज देने किसी को बताए बिना देर रात निकल पड़े थे ऋषभ पंत, अब खतरे से बाहर, अनुपम खेर और अनिल कपूर मिलने पहुंचे
गंभीर हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत अब खतरे से बाहर हैं। उनका इलाज देहरादून के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेटर ऋषण पंत (Rishabh Pant accident) के प्रशंसकों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। पंत अब खतरे से बाहर पताए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हादसे का बाद उनकी मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही एक्सपर्ट यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर इतना भीषण हादसे की मुख्य वजह क्या रही। इधर, शनिवार सुबह अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से सभी सकते में है। रुड़की के नारसन इलाके में नेशनल हाईवे 58 पर उनकी मर्सिडीज बेंज दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। रुड़की पुलिस की मानें तो ऋषभ मां को सरप्राइज देना चाहते थे। वे 31 दिसंबर का दिन मां के साथ बिताना चाहते थे। इसके लिए वे किसी को भी बताए बिना परिजन से मिलने गुरुवार रात करीब 12 बजे मर्सिडीज बेंज कार से दिल्ली से रुड़की के लिए रवाना हुए थे। सुबह करीब 5 बजे नेशनल हाईवे 58 पर नारसन पुलिस चौकी से तकरीबन 20 मीटर की दूरी पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा गिरी।
डिवाइडर से टकराने के बाद कार तकरीबन 150 मीटर तक घिसटती हुई दूसरी तरफ लगी रैलिंग को भी रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और विस्फोट के साथ आग लग गई। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है जिस समय हादसा हुआ ऋषभ की कार 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड चल रही होगी। बता दें कि, ऋषभ को 1 दिन बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होने वाली ट्रेनिंग में शामिल होना था।
250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है कार
जानकारी के अनुसार ऋषभ जिस कार को ड्राइव कर रहे थे वह Mercedes Benz GLE43 थी और उसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए थी। उन्होंने यह 25 सितंबर 2019 को खरीदी थी। यह लग्जरी होने के साथ ही इसके सिक्यूरिटी फीचर भी काफी एडवांस थे। यह कार महज 5 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
नहीं मानी साथी क्रिकेटर की सलाह
हादसे के बाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय टीम के क्रिकेटर शिखर धवन और ऋषभ पंत बात करते नजर आ रहे हैं। धवन हंसी-मजाक में पंत को धीमी ड्राइविंग करने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, पंत को कार काफी तेज ड्राइव करने का शौक है। वे प्रायः ओवर स्पीड ड्राइव करते रहे हैं। बताया जाता है कि ओवर स्पीड ड्राइव के लिए पूर्व में दो बार उनका चालान तक कट चुका है।
बड़ा सवाल ? आखिर क्यों हुआ हदास…
जिस वक्त हादसा हुआ, कोहरे के हालात नहीं थे। इसलिए सभी को यह जिज्ञासा है कि आखिर हादसा हुआ क्यों ? यह जानने के लिए तकनीकि पहलुओं के साथ ही तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। इस कवायद में अभी तक जो संभावित कारण उभरे हैं उसके अनुसार कार चलाते समय ऋषभ को झपकी आना और सड़क पर लगा मिट्टी का ढेर जिम्मेदार हो सकता है।
हादसे को लेकर लग रहे अनुमान और संभावनाएं
- कार ओवर स्पीड (तकरीबन 150 किमी प्रति घंटे) थी जिससे ऋषभ उस पर नियंत्रण नहीं रख सके और हादसा हो गया।
- ऋषभ देर रात कार से निकले और उनकी नींद पूरी नहीं हुई थी जिससे सुबह के वक्त उन्हें झपकी आ गई और कार डिवाइडर से टकरा गई।
- जिस जगह हादसा हुआ उस जगह कोई गड्ढा होगा जिससे कार उछली और आगे चल रही रोडवेज की बस से टकराने से बचते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
- डिवाइडर से टकराने के बाद कार फिसलती हुई सड़क की दूसरी तरफ जाकर फिर रेलिंग से टकरा गई। इस दौरान हुए घर्षण से स्पार्किंग हुई और ऑयल के रिसाव होने से आग लग गई।
- कहा जा रहा है कि अचानक ऋषभ पंत की कार दाहिनी तरफ मुड़ी थी। हो सकता है कि उनकी कार के सामने कोई दूसरा वाहन तो नहीं आ गया था जिससे बचने के लिए ऋषभ को कार टर्न करना पड़ी और हादसा हो गई।
- शायद ऋषभ की कार के आगे कोई दूसरा वाहन था जिसे ओवरटेक करने की हड़बड़ी में वे संतुलन खो बैठे और हादसा हो गया।
- न्यूज 18 के अनुसार एनएच 58 पर करीब 5 किमी लंबी कैनाल है जो 40 फीट चौड़ी सड़क के 10 फीट हिस्से को घेरे है। इसके ऊपर मिट्टी का ढेर है। सड़क पर गड्ढे हैं। शायद इसी से हादसा हुआ।
यह भी देखें... Rishabh Pant Accident : क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज बेंज डिवाइडर से टकराकर उछली और लग गई आग, कार का शीशा तोड़कर निकले बाहर, गंभीर घायल
अनुपम खेर और अनिल कपूर बोले- पंत ठीक हैं
शनिवार सुबह फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ऋषभ पंत से मिलने देहरादून अस्पताल पहुंचे। वे वहां ऋषभ की मां से भी मिले। अभिनेताओं ने कहा कि- पंत ठीक हैं। उनकी मां से मिले। उन्होंने प्रशंसकों से अपील की कि वे पंत के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।