एसबीआई एम्पलाइज यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजेश तिवारी सेवानिवृत्त, एसबीआई पेन्शन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत कर शुभकामनाएं दीं

ब्राह्मण समाज के सक्रिय सदस्य राजेश तिवारी शुक्रवार को एसबीआई की 37 साल की सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हुए। उन्हें एसबीआई पेंशन एसोसिएशन और बैंक स्टाफ ने स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।

एसबीआई एम्पलाइज यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजेश तिवारी सेवानिवृत्त, एसबीआई पेन्शन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत कर शुभकामनाएं दीं
एसबीआई पेंशन एसोसिएशन के पदाधिकारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए एसबीआई एम्पलाइज यूनियन के रतलाम-झाबुआ इकाई के क्षेत्रीय सचिव राजेश तिवारी के साथ।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसबीआई एम्पलाइज यूनियन यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजेश तिवारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए। 37 वर्ष तक उत्कृष्ट सेवा करने के बाद बैंक की सेवा से निवृत्त होने पर तिवारी का एसबीआई पेंशन एसोसिएशन की ओर से स्वागत किया गया।

एसबीआई की औद्योगिक क्षेत्र शाखा में पदस्थ रहे राजेश तिवारी बैंककर्मी के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं। परशुराम सहायता समूह के सदस्य के साथ ही वे सर्व ब्राह्मण महासभा के भी सक्रिय सदस्य हैं। शुक्रवार को 37 साल की सेवा कर वे सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर बैंक स्टाफ ने उन्हें विदाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर एसबीआई पेंशन एसोसिएशन के सचिव आर. एन. विजयवर्गीय के साथ पदाधिकारियों और बैंकर्मियों ने तिवारी का उनके कर्त्तव्य स्थल पर जाकर स्वागत किया।

इस मौके पर के. सी. उपाधयाय, बी. के. चिचानी, देवानंद खत्री, मधु त्रिवेदी, पी. सी. पोरवाल, दिनेश मालपानी, प्रशांत शौचे, भूपेन्द्र डोशी, किशोर चौधरी, कपिला मदान, इंदू जैन सहित अन्य मौजूद रहे।

बता दें कि, तिवारी एसबीआई एम्पलाइज यूनियन भोपाल सर्कल की रतलाम-झाबुआ क्षेत्रीय इकाई के सचिव थे। कर्मचारी नेता के रूप में तिवारी की सक्रियता का लोहा बैंक प्रबंधन के साथ ही अन्य भी मानते रहे हैं। उन्हें सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी तरणी व्यास ने शुभकामनाएं दीं।