हनुमान ताल को साफ रखने के लिए डायवर्ट होगा गंदे पानी स्रोत, तेजानगर में डलेगी पानी की नई पाइप लाइन
रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल ने हनुमान ताल में गंदे पानी का मिलना रोकने के लिए उचित प्रबंधन करने की बात कही है। उन्होंने तेजानगर में पाइप लाइन डालने के लिए भूमि पूजन किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हनुमान ताल में गन्दा पानी मिल रहा है। यह जानकारी संज्ञान में आने पर महापौर प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रीय पार्षद निशा सोमानी एवं पूर्व एमआईसी सदस्य पवन सोमानी के साथ किया। उन्होंने शक्तिनगर में सीवरेज के कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। तेजानगर में पानी की पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ भी किया।
महापौर पटेल ने हनुमान ताल का निरीक्षण कर बताया कि हनुमान ताल लोगों की आस्था का केंद्र है। जल ही जीवन है। इसलिए तालाब में गन्दा पानी ना मिले इसके लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। गन्दे पानी को डायवर्ट किया जाएगा। तालाब के वेस्ट वेयर में भी सुधार की आवश्यकता है जो जल्द किया जाएगा। महापौर ने बताया हनुमान ताल का के सौंदर्यीकरण में विस्तार किया जाएगा। महापौर पटेल ने शक्ति नगर में सीवरेज हाउस कनेक्शन कार्य का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने काम गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
पाइप लाइन डालने के कार्य का किया भूमि पूजन
महापौर पटेल ने वार्ड क्रमांक 23 के तेजानगर की गली नम्बर 1, 2 व 3 में नई पेयजल पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भूमि पूजन भी किया। इन गलियों में 5 लाख रुपए की लागत से 4 इंच मोटी पाइप लाइन डाली जाएगी। कार्य पूरा होने के बाद नागरिकों को पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।
भूमि पूजन के दौरान नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, अशोक जैन लाला, राजेश रांका, आशीष पंडित, कमलेश खन्नीवाल सहित अन्य मौजूद थे।
बालाजी नगर व रविदास चौक में पानी की सप्लाई शुरू
बालाजी नगर व रविदास चौक गली में 1.75 लाख रुपए की लागत से बिछाई गई पाइप में पेयजल की सप्लाई का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल ने वॉल्व खोलकर किया।