बाजना खेल परिसर में प्रवेश के लिए टैलेंट सर्च का दूसरा चरण 10 से 12 जुलाई तक, जानिए कौन से दस्तावेज लेकर पहुंचना है आपको
अगर आप खेल में करियर बनाना चाहते हैं या खेलों में रुचि है तो यह खबर आपके लिए ही है। आप अपने सपने को बाजना खेल परिसर में प्रवेश लेकर संवार सकते हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित खेल परिसर बाजना में नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया टेलेंट सर्च का दूसरा चरण 10 से 12 जुलाई तक चलेगा। प्रक्रिया खेल परिसर बाजना के मैदान पर होगी।
जनजातीय कार्य विभाग की सहायक संचालक प्रीति जैन एवं प्राचार्य मोतीलाल डोडियार ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के द्वितीय चरण के अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण के लिए छात्र उक्त तारीखों में सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे के मध्य अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए रतलाम जिले की विभिन्न तहसीलों एवं अन्य जिलों के खिलाड़ी विद्यार्थी भी उपस्थित हो सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी जिले का कोई प्रतिबंध नहीं है किंतु विद्यार्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक होगा। प्रवेश के लिए 11 से 14 वर्ष के विद्यार्थी को मिनी वर्ग, 14 से 16 वर्ष के विद्यार्थी को जूनियर वर्ग एवं 16 से 18 वर्ष के विद्यार्थी को सीनियर वर्ग में प्रवेश दिया जाएगा।
ये सुविधाएं मिलेंगी और प्रक्रिया रहेगी
प्रवेश के लिए उपस्थित होने वाले विद्यार्थी का चयन आयु, वजन, ऊंचाई, शारीरिक दक्षता एवं परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त क्रीड़ा परिसर पूर्णतः आवासीय है। यहां पर शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाएं विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी अपने संपूर्ण शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज यथा अंकसूची, आधार, समग्र आईडी, मूलनिवासी, आय प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ खेल परिसर बाजना में उक्त तारीख पर उपस्थित हो सकते हैं।