पहली बार अनूठा प्रयास : टैक्स क्लीनिक में होगा करदाताओं की ई-रिटर्न व कर सबंधी समस्या व जिज्ञासा का समाधान, जानिए- कब और कहां मिलेगी सुविधा

आयकर और ई-आईटीआर से संबंधित आम करदताओं की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए रतलाम में टैक्स क्लीनिक खोला जा रहा है। इसमें निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

पहली बार अनूठा प्रयास : टैक्स क्लीनिक में होगा करदाताओं की ई-रिटर्न व कर सबंधी समस्या व जिज्ञासा का समाधान, जानिए- कब और कहां मिलेगी सुविधा
टैक्स क्लीनिक।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (CIRC) की रतलाम शाखा द्वारा अनूठी पहल की गई है। ब्रांच द्वारा 13 और 14 जुलाई को आईसीएआई की प्रत्यक्ष कर समिति द्वारा ‘टैक्स क्लिनिक’ खोला जा रहा है। यहां करदाताओं की ई-रिटर्न सहित कर संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

आईसीएआई की सीआईआरसी की रतलाम शाखा के अनुसार टैक्स क्लीनिक रतलाम ब्रांच के न्यूज रोड स्थित रतलाम प्लाजा की तीसरी मंजिल पर रहेगा। यहां दोनों दिन सुबह 11:00 से शाम 06:00 बजे तक आयकर संबंधी समस्याओं और जिज्ञासाओं का निःशुल्क समाधान किया जाएगा। आयकर विभाग (आयकर निदेशालय) के पीआर एवं पीएंडपी द्वारा समर्थित इस दो दिनी टैक्स क्लीनिक का शुभारंभ आयकर अधिकारी (आईटीओ) राजेंद्र देवल के विशेष आतिथ्य में होगा। ब्रांच की ओर से सभी सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील की गई है। बता दें कि, इस तरह के टैक्स क्लीनिक की व्यवस्था पहली बार हो रही है। यह 13 और 14 जुलाई को देश के 168 शहरों में खुलेंगे।

टैक्स क्लीनिक का उद्देश्य

  1. कर जागरूकता फैलाना।
  2. कर अनुपालन को बढ़ावा देना।
  3. ई-आईटीआर भरने से सबंधी जिज्ञासाओं का समाधान।
  4. आम करदाता की सहायता करना।

नोट : टैक्स क्लिनीक में आईटीआर दाखिल नहीं किया जाएगा। यह आम करदाताओं को केवल आईटीआर फाइलिंग के लिए परामर्श दिया जाएगा।