अग्रवाल समाज के बच्चों ने आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराते और लाठी चलाना सीखा, जल व पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली
अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित व्यक्तित्व विकास शिविर में समाज के बच्चों ने आत्मरक्षा के गुर सीखे। जल एवं पर्यावरक्षण संरक्षण का संकल्प भी लिया।
अग्रवाल समाज ने किया व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अग्रवाल समाज द्वारा 3 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया गया। अंतिम दिन जीवन को स्वस्थ सुरक्षित व आनंदमय बनाने हेतु विभिन्न प्रशिक्षण दिए गए। बच्चों को आत्मरक्षा के लिए लाठी चलाने के साथ ही जूडो-कराते का गिर भी सिखाया गया।
प्रवक्ता नीलू अग्रवाल ने बताया कि समापन समारोह को संबोधित करते हुए समाज के दीपेश अग्रवाल ने जीवन में भोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं प्रवीण गुप्ता ने दवा बिना जीवन जीने के तरीके बताए। सामाजिक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। इसका विषय पर्यावरण संतुलन रहा जिस पर समाजजन ने विचार व्यक्ति किए। प्रशिक्षु बच्चों एवं समाजजन को जल बचाने तथा पर्यावरक्षण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने, नशे से दूर रहने का संकल्प कमलेश अग्रवाल ने दिलाया।
प्रशिक्षकों व शिविरार्थियों का हुआ सम्मान
आयोजन के दौरान ताइक्वांडो प्रशिक्षण के लिए संजय शर्मा एवं उनकी टीम तथा लाठी चालन के प्रशिक्षण के लिए अश्विन अग्रवाल एवं साथियों का सम्मान किया गया। शिविर में भाग लेने वाले वच्चों का सम्मान वरिष्ठजन किया। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के एडवोकेट ऋषि अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, जयंत अग्रवाल, अंशुल् ऐरन, शलभ अग्रवाल, अथर्व अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा।
ये रहे उपस्थित
समापन समारोह में अग्रवाल महासभा अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, मांगीलाल अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, रजनीश गोयल, मानमल गर्ग, विवेक झंडीवाला, सपना झंडीवाला, अनीता अग्रवाल, रंजना गर्ग, रीना अग्रवाल, नीता अग्रवाल, शानू अग्रवाल सहित समाजजन उपस्थित रहे।