सराफा व्यापारी को लूटने वाला 12वां आरोपी भी हुआ गिरफ्तार, लूट की शेष राशि भी हो गई जब्त, 11 एक दिन पहले आ गए थे गिरफ्त में
रतलाम में 31 तारीख को करमदी में सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में रतलाम पुलिस ने सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी से लूटी गई नकदी और ज्वैलरी भी जब्त कर ली गई है।
31 जनवरी को 12 आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम, शुक्रवार को पुलिस ने कर लिया था 11 को गिरफ्तार, 1 था फरार
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला मुख्यालय से 3 किमी दूर करमदी में जैन मंदिर के पास सरफा व्यापारी के साथ लूट करने वाले शेष रहे एक आरोपी को भी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से लूट के शेष रहे रुपए जेवर भी जब्त कर लिए गए हैं। 12 आरोपियों में से 11 एक दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के अनुसार प्रियेश पिता कैलाश चंद शर्मा निवासी बालाजी नगर को करमदी में जैन मन्दिर के पास 12 आरोपियों ने लूट लिया था। वारदात में 9 लाख रुपए, सोने के दो कंगन और अन्य सामान लूटे गए थे। एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में पुलिस ने लूट के 12 में से 11 आरोपियों एक दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर लूटा गया सामान और वारदात में प्रयुक्त वाहन व हथियार जब्त कर लिए गए थे। एक आरोपी कान्हा उर्फ जितेंद्र पिता भंवरलाल जाट (20) निवासी मुंदड़ी फरार था जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे।
माणक चौक थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनुराग यादव के अनुसार आरोपी कान्हा उर्फ जितेन्द्र जाट लगातार ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। उसे भी 5 फरवरी को आरोपी गिरफ्तार कर लिया।लूट की गई राशि 98 हज़ार रुपए सहित सोने का एक कड़ा और एक पिस्टल व 1 कारतूस जब्त हुआ है। यादव के अनुसार आरोपियों की चल अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
31 जनवरी का रात धार से रतलाम लौटते समय हुई थी वारदात
बता दें कि- प्रियेश शर्मा के साथ लूट 31 जनवरी की रात को करमदी रोड पर जैन मंदिर के पास तब हुई थी जब वे धार से कार से लौट रहे थे। फिल्मी स्टाइल में शर्मा की गाड़ी के आगे और पीछे वाहन अड़ा कर लूट को वारदात की थी। मामले में माणक चौक पुलिस थाने में धारा 392, 341, 294, 427, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
आरोपी कन्हैयालाल की गिरफ्तारी में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओ. पी. सिंह, माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, उप निरीक्षक शांतिलाल चौहान, सचिन डावर, निशा चौबे, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, अरविंद बरिया, नरेंद्र चावड़ा, तेजसिंह जगावत, आरक्षक धीरज सोलंकी, कपिल, संदीप भदौरिया, रविराज, सोनू सूर्यवंशी, लंकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।