कलेक्टर ने हाथ जोड़कर अतिक्रमणकारी से कहा, सड़क खाली है इस पर भी आ जाइये, फिर बोले- बनाओ इनका चालान
रतलाम कलेक्टर ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने खुद शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल चलकर यातायात में बाधक अतिक्रमण हटुवाए व चालान बनवाए।
यातायात व्यवस्था सुधारने कलेक्टर उतरे सड़क पर, कई घंटे मुख्य बाजारों में पैदल चलकर अतिक्रमण हटवाए, चालान कटवाए
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । यातायात पुलिस और नगर निगम शहरवासियों को सुगम यातायात मुहैया कराने में नाकाम साबित हुआ है। इससे क्षुब्ध कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। कलेक्टर मंगलवार को सड़कों पर उतरे और सरकारी अमले के साथ बाजारों में घंटों पैदल चले। इस दौरान उन्होंने सड़क तक सामान रखकर बेचने वालों से हाथ जोड़कर कहा- यह जो थोड़ी सड़क खाली है, इस पर भी आ जाइये। आपको और सुविधा होगी। अगले ही पल कलेक्टर ने अमले को उक्त दुकानदारों के चालान बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सामाग्री सीमा से आगे रखकर बेचने वाले और दुकानें आगे बढ़ाने वाले दुकानदारों पर 200 से लेकर 5000 रुपए तक के चालान भी काटे गए।
कलेक्टर ने कार्रवाई शुरुआत कॉलेज रोड के सामने से पैदल चलते हुए की। नाहरपुरा में दुकानों के सामने अव्यवस्थित खड़े वाहनों हटवाए। उनके चालान काटे गए। नाहरपुरा रोड पर गंभीर साइकिल स्टोर के सामने व रत्नश्री केमिस्ट्री के सामने से वाहन हटवा कर चालान बनाए गए। दौलतगंज में मकान निर्माण का मलबा सड़क पर मिला इस पर निगम अमले के विरुद्ध नाराजगी जताई। मलबा हटवाया और चालान बनवाया। माणक चौक में फूल वाले दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे शेड द्वारा अतिक्रमण कर लिए गए, लकड़ी लोहे के पटिये लगाकर अतिक्रमण करना पाया गया। इससे सभी अतिक्रमण चालानी कार्रवाई कर हटवाए गए।
यहां वाहन और सीढ़ी बनाकर कर लिया था अतिक्रमण
घास बाजार में पारस दूध डेयरी के सामने वाहन खड़े थे। गीता कंगन द्वारा अपनी दुकान के सामने अतिरिक्त सीढ़ी बनवा ली गई थी। समस्त अतिक्रमण हटवाए गए। घास बाजार में अयान कलेक्शन, बुरहानी रेडियम के सामने खड़े हुए वाहन हटवाकर चालान बनाए गए। खोकर ब्यूटी तथा सुहाना कलेक्शन के सामने खड़े वाहन भी हटवा कर चालान काटे गए। कई दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के आगे पत्थर रख लिए गए थे जिससे यातायात अवरूद्ध हो रहा था, हटवाए गए।
आवारा पशु देकर भड़के कलेक्टर, निगम अमले को लगाई फटकार
इस दौरान शहर में आवारा पशुओं को देखकर कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा निगम मामले को सख्त फटकार लगाई गई। हरमाला रोड पर भी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाए गए। आगे चलते हुए त्रिपोलिया गेट पर उमंग नमकीन तथा अन्य दुकानदारों द्वारा शेड बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिन्हें हटाया गया इस दौरान रास्ते में खड़े हुए वाहन क्रेन से उठवाकर ट्रैफिक थाने पहुंचाए गए यही कार्रवाई घास बाजार में भी की गई।
यह यह भी देखें... रतलाम शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने कलेक्टर खुद उतरेंगे सड़क पर, इससे पहले व्यवस्था बिगाड़ने वालों के लिए जारी किया यह अलर्ट
चांदनी चौक की सूरत सवारने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा चांदनी चौक में रोड संकरा पाए जाने पर दुकानें आगे से दो-दो फीट तोड़ने के निर्देश दिए ताकि सुगम यातायात संभव हो सके गए। इसी क्षेत्र में अत्याधिक रूप से वाहन बेतरतीब खड़े होने की समस्या पाई गई जिस पर दुकानदारों को सख्ती से निर्देशित किया गया साथ ही चालान भी काटे गए।
सतत जारी रहेगा अभियान, नियमित निरीक्षण होगा
कलेक्टर ने कहा कि शहर की सूरत संवारने के लिए अभियान सतत जारी रहेगा। उनके द्वारा शहर का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा। निगम अमले को निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका पालन सख्ती से किया जाए। कलेक्टर द्वारा एक-दो दिनों में दोबारा आकर निरीक्षण किया जाएगा यदि निर्देश का पालन नहीं किया गया तो निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, निगमायुक्त हिमांशु भट्ट, परिवहन अधिकारी दीपक माझी, सीएसपी हेमंत चौहान, शहर के सभी थाना प्रभारीगण तथा निगम का अमला मौजूद रहा।