रात 10.30 बजे कलेक्टर सड़क पर, गुमटी नहीं हटी तो नगर निगम अमले को फटकारा, कहा- जब तक ये नहीं सुधरेंगे तब तक हम नहीं रुकेंगे, देखें वीडियो...
रतलाम कलेक्टर लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी यातायात सुधारने के लिए शहर की सड़कों पर उतरे। उन्होंने निर्देशों का पालन नहीं होने पर नाराजगी भी जताई।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बदतर यातायात सुधराने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी सड़क पर उतरे। एक दिन पूर्व हटवाए गए अतिक्रमण और दी गई हिदायत का फॉलो करने के लिए उन्होंने रात 10.30 बजे फिर शहर का जायजा लिया। इस दौरान उनके निर्देश के बाद भी गुमटी नहीं हटने पर नगर निगम के अमले को आड़े हाथ लिया। अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने अपना रुख भी स्पष्ट कर दिया कि जब तक व्यवस्था बिगाड़ने वाले नहीं सुधरेंगे, तब तक वे भी नहीं रुकेंगे, यानि कार्रवाई जारी रहेगी।
मंगलवार को सुबह ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर अलर्ट जारी किया था। अपराह्न को ही वे नगर निगम और पुलिस बल के साथ सड़क पर आ गए और यातायात में बाधित अतिक्रमण हटवाए और मौके पर ही चालान भी बनवा दिए। कल जहां कार्रवाई हुई थी और जहां कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे वहां स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर बुधवार देर रात फिर उन्हें इलाकों में जा धमके। इस दौरान नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान भी अधीनस्थ अमले के साथ मौजूद थे। फॉलोअप की शुरुआत नाहरपुरा चौराहे से की और बाजार के प्रमुख इलाकों से होते हुए शायर चबूतरा पहुंचे। कलेक्टर का काफिला यहीं नहीं रुका।
डालूमोदी बाजार में गुमटी देख भड़के
कलेक्टर ने मंगलवार को डालूमोदी बाजार में रखी गुमटी हटाने के निर्देश दिए थे। यह बुधवार को भी यथास्थान नजर आई तो वे भड़क गए और नगर निगम अमले को आड़े हाथ लिया। कलेक्टर ने त्रिपोलिया गेट पर स्ट्रीट लाइट के पोल हटाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम कार्रवाई के लिए अमला बढ़ाए और जिस भी स्थान से अतिक्रमण हटाया गया है और हटाया जा रहा है वहां से मलबे को अन्यत्र पहुंचाया जाए। त्रिपोलिया गेट के पास स्थित पेड़ की कटाई-छंटाई करने, चांदनी चौक में सड़क किनारे रखी गुमटी तथा बिजली पोल हटाने के लिए भी कलेक्टर ने कहा। उन्होंने रामगढ़ में पत्थर से ढके चैंबर हटाने के निर्देश भी दिए।
यह भी देखें... कलेक्टर ने हाथ जोड़कर अतिक्रमणकारी से कहा, सड़क खाली है इस पर भी आ जाइये, फिर बोले- बनाओ इनका चालान
कार्रवाई को लोगों का मिला सकारात्मक सहयोग
मंगलवार से शुरू हुई यातायात सुधार की मुहिम का स्वागत करते हुए सकारात्मकता का संदेश दिया है। कुछ लोगों ने खुद ही अपने अतिक्रमण हटाने की पहल की तो कुछ को प्रशासन की कार्रवाई के डर ने इसके लिए मजबूर किया। कार्रवाई के दौरान शायर चबूतरा से हरमाला रोड के बीच के सभी अतिक्रमण हटाए जाने से यह मार्ग भी खासा चौड़ा नजर आने लगा है। गलियों में तब्दील हो चुकी सड़कें फिर अपने अस्तित्व की ओर लौट रही।
रास्ते के व्यवधान हटाना हमारी प्राथमिकता- कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि रास्ते के व्यवधान हटाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिजली के खंभे अव्यवस्थित चैंबर, गुमटियां, दुकानों के नियम विरुद्ध आगे बढ़ाए गए शेड और ओटले हटाए जाएंगे। आने वाले कुछ ही दिनों में शहर की खूबसूरत तस्वीर दिखेगी। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शहर को सुंदर बनाने का अभियान लगातार जारी रहेगा। यातायात की राह में आने वाली सभी बाधाएं हटाई जाएंगी। उनके अलावा एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अफसर सहित अन्य भी सतत निरीक्षण करेंगे और कार्रवाई करेंगे।
...फिर सफाई के लिए चलेगा अभियान
कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा अभी यातायात सुगम बनाने के लिए पहले रास्ते के व्यवधान दूर किए जा रहे हैं। इसके बाद पश्चात सफाई के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर के अनुसार शहर को खूबसूरत बनाने सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अतः इसमें सभी को सहभागिता करना होगी। कलेक्टर ने कहा कि अगर कोई काम किया जाता है तो उसका फॉलोअप करना भी जरूरी है। उसके तहत ही आज कार्रवाई की। बिलजी के पोल, टेलीफोन के पोल, पानी की लाइन भी कई जगह से हटना है। उसके लिए प्रक्रिया जारी है। आगामी 12-15 दिन में काफी सुधार नजर आएगा। हमारा उद्श्य सिर्फ अतिक्रमण तोड़ना नहीं बल्कि लोगों को सुगम यातायात मुहैया कराना है।