बेलगाम जिला अस्पताल ! सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार से ड्यूटी डॉक्टर ने की अभद्रता, अपशब्द भी कहे, विधायक ने रात 1.30 बजे पुलिस में दी लिखित शिकायत
जिला अस्पताल में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ ड्यूटी डॉक्टर द्वारा अभद्रता और गाली-गलौच का वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक ने पुलिस में लिखित शिकायत कर डॉक्टर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला अस्पताल में बीती रात सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ ड्यूटी डॉक्टर द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें डॉक्टर विधायक और उनके साथियों के साथ गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं। विधायक डोडियार ने देर रात 1.30 बजे स्टेशन रोड थाने में लिखित शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार कुछ समर्थकों के साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र के मरीजों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान वे इमरजेंसी ड्यूटी कक्ष क्रमांक 8 भी पहुंचे। उन्होंने वहां यह जानना चाहा कि अभी कौन डॉक्टर ड्यूटी पर हैं। इससे ड्यूटी पर मौजूद डॉ. सी. पी. एस. राठौर भड़क गए और विधायक डोडियार के साथ अभद्रता करने लगे। उन्होंने अश्लील गालियां भी दीं। इससे विधायक के गनमैन ने गाली-गलौच करने से रोका। उन्होंने बताया कि वे जिसे अपशब्ध कह रहे हैं वे सैलाना विधायक हैं, लेकिन डॉ. राठौर शांत नहीं हुए।
शोर-शराबा सुनकर समीप स्थित पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। विधायक डोडियार ने पुलिस से कहा कि वे विधायक हैं और फरियादी भी हैं। आप डॉक्टर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करें। वहीं डॉ. राठौर पुलिस से यह कहते रहे कि वे विधायक और उनके समर्थकों को वहां से हटाएं।
कैमरे में कैद हो गया वाकया
विधायक डोडियार के साथ डॉक्टर की अभद्रता का वाकया किसी ने मोबाइल फोन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। घटना की रिकॉर्डिंग करते देख इमरजेंसी कक्ष में मौजूद कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड कैमरा बंद कराने का दबाव देते भी नजर आए। इससे विधायक समर्थकों ने नाराजी जताई। उन्होंने कहा कि वे इस तरह कैमरा बंद नहीं करवा सकते हैं। बाद में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रात 1.30 बजे स्टेशन रोड थाने पर लिखित शिकायत दी। उन्होंने डॉ. राठौर पर उन्हें सरेआम जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। विधायक ने डॉ. राठौर के विरुद्ध अनुसूचित जाति / जनजाति निवारण अधिनियम 1989 एवं बीएनएस की धारा में प्रकरण दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
समर्थकों ने जताया रोष
उधर, विधायक डोडियार के साथ हुई अभद्रता का वीडियो उनके एक समर्थक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के साथ पूरा घटनाक्रम भी बताया गया है। घटना को लेकर विधायक समर्थकों में काफी रोष व्याप्त है। समर्थकों का कहना है कि विधायक के विरुद्ध अनुचित शब्दों का उपयोग कर गाली-गलौच की गई जोकि जनप्रतिनिधि और विधानसभा सदस्य का अपमान है। यह पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। ऐसे डॉक्टर के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर तत्काल हटाया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा।
परिचय देने के बाद भी की अभद्रता
विधायक डोडियार ने एसीएन टाइम्स को बताया कि जिला अस्पताल में सैलाना विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोग उपचाररत हैं। इसी से मैं अस्पताल गया था। चूंकि मुझे भी सर्दी-जुकाम है इसलिए खुद भी डॉक्टर की सलाह लेना उचित समझा। मैं इसी सिलसिले में इमरजेंसी कक्ष में गया था। जहां एक व्यक्ति डॉक्टर की यूनिफॉर्म में बैठा था। पास में स्टेथिस्कोप भी रखा था। मैंने पूछा तो वह व्यक्ति भड़क गया और अभद्रता शुरू कर दी। मैंने अपना परिचय भी दिया लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। बाद में पता चला कि वह डॉ. सी. पी. एस. राठौर हैं और मुझे पहले से जानते हैं, फिर भी इस तरह का दुर्व्यवहार किया। पुलिस को लिखित शिकायत की है। यदि डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है तो इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने बताया कि, मैंने सिविल सर्जन को भी कॉल किया था लेकिन उनका रवैया भी अनुचित था।