खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 : राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रतलाम की तीन बेटियों को मिले कांस्य पदक, रतलाम बॉक्सिंग एसोसिएशन ने किया स्वागत

रतलाम की तीन बेटियों ने मप्र राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किए। सभी का भव्य स्वागत किया गया था।

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 : राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रतलाम की तीन बेटियों को मिले कांस्य पदक, रतलाम बॉक्सिंग एसोसिएशन ने किया स्वागत
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों व अन्य खिलाड़ियों के साथ रतलाम बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में हुआ। इसमें मप्र के 10 संभागों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्पर्धा में रतलाम जिले की तीन बेटियों ने बेहतर प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किए। यह पहला मौका है जब बॉक्सिंग में रतलाम को ऐसी सफलता मिली है।

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के तहत हुई राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में वहिस्ता पटेल, लक्ष्मी राठौड़ और खुशबू गोसर ने कांस्य पदक प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर रतलाम बॉक्सिंग एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष बलवन्त भाटी, खेल अधिकारी महेंद्रसिंह सोलंकी, दीपेन्द्र ठाकुर ने स्वागत किया। सभी ने बॉक्सिंग के कोच विवेक झा का भी स्वागत किया। झा बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, ज़िला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ने भी बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।