पूर्व रतलाम केसरी नारायण पहलवान की स्मृति में नर नारायण ट्रॉफी संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 8 दिसंबर को
संभीगीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसंबर को रतलाम में होगा। जवाहर व्यायामशाला एवं अंबर ग्रुप द्वारा पूर्व रतलाम केसरी नारायण पहलवान की स्मृति में आयोजन किया जाएगा।
जवाहर व्यायामशाला और अंबर ग्रुप करेगा आयोजन, 1 लाख 31 हजार रुपए के बंटेंगे पुरस्कार
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पूर्व रतलाम केसरी स्व. नारायण पहलवान की पुण्यतिथि के अवसर पर जवाहर व्यायामशाला परिवार एवं अंबर ग्रुप नर नारायण ट्रॉफी संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सहयोग से होने वाली यह प्रतियोगिता 8 दिसंबर को रतलाम स्थित जवाहर व्यायामशाला "श्रम शिविर" में होगी। इसमें कुल 1 लाख 31 हजार रुपए के इनाम दिए जाएंगे।
जवाहर व्यायामशाला के गौरव पहलवान एवं स्पर्धा संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया स्पर्धा स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन मुख्यालय उज्जैन के मार्गदर्शन में होगी। इसमें उज्जैन संभाग के रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच तथा जावरा के लगभग 150 शरीर साधक दूधिया रोशनी से जगमगाते मंच पर अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे। स्पर्धा 10 वजन समूह में होगी। प्रतियोगिता में मिस्टर एम. पी. चैंपियन अरबाज खान, रवि सांखला, कमलेश चागलिया, सुनील सोलंकी, पूर्व बॉडी बिल्डर राजेश बोहरा आदि भी शिरकत करेंगे।
ये पुरस्कार दिए जाएंगे विजेताओं को
इसमें विभिन्न आकर्षक नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को क्रमशः 3000 रुपए, 2000 रुपए, 1500 रुपए एवं 500 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा मिस्टर संभाग चैंपियन ऑफ चैंपियन को 21 हजार रुपए तथा बेस्ट पोजर को 15 हजार, बेस्ट मस्कुलर मैन एवं वेस्ट इंप्रूव बॉडी बिल्डर को 11 हजार-11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
ये कर रहे तैयारी और सफल बनाने की अपील
व्यायामशाला के दौलत पहलवान, सुरेश जाट (पूर्व निगम अध्यक्ष), वैभव पहलवान, मयंक जाट पहलवान आदि ने स्पर्धा को सफल बनाने की अपील की है। बता दें कि, सूरज जाट, अंबर जाट, अभिषेक जाट, अमन जाट सहित जवाहर व्यामशाला के अनेक पहलवान स्पर्धा को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं।