युवा व्यवसायी प्रदीप (बंटी) कसेरा का निधन, तबीयत खराब होने से अस्पताल ले जाते समय तोड़ दिया दम, अंतिम संस्कार 29 दिसंबर को

शहर के हंसमुख युवा व्यवसायी प्रदीप कसेरा (बंटी) का निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्री गुरुवार को निकलेगी।

युवा व्यवसायी प्रदीप (बंटी) कसेरा का निधन, तबीयत खराब होने से अस्पताल ले जाते समय तोड़ दिया दम, अंतिम संस्कार 29 दिसंबर को
प्रदीप (बंटी) कसेरा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । युवा व्यवसायी प्रदीप (बंटी) कसेरा का बुधवार को निधन हो गया। वे महज 36 वर्ष के थे। एक दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब हुई थी। इसके चलते उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान निधन हो गया।

समाजसेवी संजय कसेरा ने बताया प्रदीप को निम्न रक्तचाप की शिकायत थी। इसके अलावा उन्हें शुगर भी थी। मंगलवार को उनकी तबीयत खराब हो गई थी। बुधवार को उन्होंने उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्रदीप मनोहरलाल बुद्ध (काशी वाला) के सुपुत्र, स्व. नंदकिशोर (कुक्षीवाला), स्व. शंकरलाल (दाहोद वाले), भंवरलाल, स्व. संतोष, मदनलाल, राधेश्याम, धनराज एवं निरंजन के भतीजे तथा प्रमोद व प्रकाश के भाई और निहाल के ताऊ थे।

दिवंगत प्रदीप की अंतिम यात्रा 29 दिसंबर 2022 (गुरुवार) को दोपहर 12:30 बजे उनके निवास स्थान डोंगरेधाम, त्रिवेणी मेला ग्राउंड के पीछे रतलाम से निकलेगी।