जानिए, किसने लिया रतलाम की महिलाओं के हित में इतना बड़ा संकल्प
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इससे बड़ा किसी शहर का दुर्भाग्य क्या हो होगा कि जहां खुद महिला महापौर रही हों, उस शहर की माता-बहनों को सुविधा घर के लिए भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हो? अब ऐसा नहीं होगा। हम अगले अगस्त से ही शहर के हर बाजार और क्षेत्र में महिलाकर्मियों द्वारा ही संचालित साफ-सुथरे सुविधा घर की सुविधा उपलब्ध करवाने का आपना संकल्प पूरा करेंगे। यह सिर्फ संकल्प नहीं है, हमारी शपथ है।
रतलाम शहर की आधी आबादी (मातृशक्ति) को यह भरोसा कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट ने दिलाया है। दरअसल, जाट रतलाम के विकास का वचन-पत्र स्वयं जनता से ही तैयार करवा रहे हैं। इसके लिए वे जनता से सीधे सुझाव ले रहे हैं। हर दिन मिल रहे सुझावों में बाजार और बाहरी क्षेत्रों में सुविधा घर नहीं होने से उत्पन्न समस्याओं से माता-बहनों ने अवगत करवाया है। इसी समस्या से जनसम्पर्क के दौरान भी उन्हें नियमित अवगत करवाया जा रहा है। इसके त्वरित समाधान के लिए जाट ने कहा है कि हम अगले ही महीने से साफ-सुथरे सुविधा घर स्थापित करेंगे।
महिलाओं के लिए एक भी सुविधा घर नहीं
जाट के अनुसार नगर निगम में काबिज सतारूढ़ परिषद की जिम्मेदारी है कि वह माता-बहनों की मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान करे। पिछली भाजपा ने परिषद ने इस दिशा में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। जबकि शहर को स्वच्छ अभियान में अव्वल लाने के दावों के नाम पर करोड़ो रुपए बर्बाद कर दिए गए। बीते पांच वर्षों में बाजार में आज कहीं भी महिलाओं के लिए पृथक से कोई सुविधा घर नहीं है।
महिलाकर्मियों द्वारा ही संचालित होगा
महापौर प्रत्याशी जाट ने कहा है कि हैरत तो तब और अधिक होती है जब पिछली भाजपा ने परिषद में महापौर स्वयं महिला रहीं परन्तु उन्होंने ने महिलाओं से जुड़े इतने गंम्भीर विषय को तक को अनदेखा कर दिया। महिलाओं को सुविधा घर की सुविधा देने के नाम पर सब्जबाग ही दिखाए गए। इसलिए हमने प्रत्येक वार्ड में अगस्त से ही स्वच्छ सुविधा घर की सुविधा मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। इसका संचालन महिलाकर्मियों द्वारा ही किया जाएगा ताकि महिलाओं को असुविधा नहीं हो।
इन व्यवसयिक रहवासी क्षेत्र में किया जनसम्पर्क
जनसंपर्क अभियान "आपका बेटा आपके द्वार" के अंतर्गत कांग्रेस उम्मीदवार मयंक जाट शनिवार को रतलाम के प्रमुख व्यवसयिक क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने वार्ड क्रमांक 40 के डालूमोदी बाजार क्षेत्र, नाहरपुरा, किरण टॉकीज, पूर्णेश्वर महादेव मन्दिर, श्रीमालीवास, पैलेस, जैन कॉलोनी, खिड़की दरवाजा, नागर वास, दौलतगंज व वार्ड क्रमांक 42 में सूरजपौर, थावरिया बाजार, रामदेव जी की घाटी, हटीराम दरवाजा, सेठजी का बाजार, मोहन टॉकीज, भोयरा बावड़ी, एम.एल.बी. स्कूल की गली व घास बाजार क्षेत्र में जनसम्पर्क किया।
ये रहे मौजूद
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, वरिष्ठ नेता विनोद मामा मिश्रा, प्रेमलता दवे, जेम्स चाको, राजकुमार जैन लाला सहित अन्य मौजूद रहे।