Birsa Munda Jayanti 15 नवंबर को, पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल में होगा आदिवासी महा सम्मेलन, रतलाम जिले से 3000 समाजजन होंगे शामिल

Birsa Munda Jayanti : भोपाल में होने वाले महासम्मेलन में रतलाम जिले से 3000 आदिवासी समाजजन शामिल होंगे। कलेक्टर ने बैठक ली।

Birsa Munda Jayanti 15 नवंबर को, पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल में होगा आदिवासी महा सम्मेलन, रतलाम जिले से 3000 समाजजन होंगे शामिल

जयंती पर जिले में होंगे कार्यक्रम, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने तैयारियों के लिए ली बैठक

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . श्री बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को मनाई जाएगी। इस मौके पर भोपाल में महासम्मेल (Birsa Munda Jayanti) का आयोजन किया जाएगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। महासम्मेलन में रतलाम जिले से करीब 3 हजार आदिवासी समाजजन शामिल होंगे। इस दौरान रतलाम जिले में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

बिरसा मुंडा जयंती की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को बैठक हुई। इसमें भोपाल में आयोजित महासम्मेलन (Birsa Munda Jayanti) सहित अन्य जानकारियां दी गईं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि जिले से भोपाल महा सम्मेलन में जाने वाले व्यक्तियों की सूची को शीघ्र अंतिम रूप दे दिया जाएगा। लगभग 50 से 60 बसे रवाना होंगी। इनमें प्रशासन की ओर से एक प्रमुख अधिकारी, एक सहायक कर्मचारी तथा ग्राम पंचायत सचिव भी रहेगा। भोपाल महा सम्मेलन में सम्मिलित होने के इच्छुक आदिवासी समाजजन अपने ग्राम पंचायत के सचिव से संपर्क कर सकते हैं। जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होगा। जिले में अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम होंगे। इनमें भोपाल में होने वाले महासम्मेलन का सीधे प्रसारण की व्यवस्था होगी। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी भोपाल भेजी जाने वाली बसों की गुणवत्ता अच्छी होने को लेकर निर्देश दिए हैं।

भोपाल जाने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने के लिए नियुक्त होंगे प्रभारी, वाट्सएप ग्रुप भी बनेंगे

कलेक्टर पुरुषोत्तम ने कहा कि महा सम्मेलन (Birsa Munda Jayanti) में शामिल होने वाले व्यक्तियों के नाम की सूची शीघ्र तैयार करते हुए प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। बसों में जाने वाले प्रभारियों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा। इससे सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके और किसी भी परेशानी से निपटा जा सके। कलेक्टर ने बाजना तथा सैलाना के जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की पंचायतों के सचिवों की बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी देनें तथा अपनी क्षेत्रीय कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

ग्रामीण विधायक ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भोपाल महा सम्मेलन में शामिल होने वाले व्यक्तियों के संदर्भ में शीघ्र ही पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी। इनमें तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा। भोपाल जाने वालों को दिक्कत नहीं हो, इसलिए सुलभ स्थानों पर बसों के पॉइंट बनाए जाएंगे।

बैठक में ये रहे उपस्थित

रतलाम ग्रामीण विधायक, भाजपा जिला अद्यक्ष, भाजपा मंडल मंत्री निर्मल कटारिया, सैलाना की पूर्व विधायक संगीता चारेल, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर एम. एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी, जनजाति मंच, वनवासी कल्याण परिषद, सेवा भारतीय, आदिवासी विकास परिषद, जन अभियान परिषद के प्रतिनिधिगण तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।