Example of Human Service : मानव सेवा समिति ने MYH इंदौर के मॉडल ब्लड बैंक को तीन माह में 3000 यूनिट पीआरबीसी कराए उपलब्ध

Example of Human Service : मानव सेवा समिति ने एम. वाय. हॉस्पिटल को बीते तीन माह में 3000 यूनिट पीआरबीसी प्रदान करवाए।

Example of Human Service : मानव सेवा समिति ने MYH इंदौर के मॉडल ब्लड बैंक को तीन माह में 3000 यूनिट पीआरबीसी कराए उपलब्ध

रतलाम / इंदौर @ एसीएन टाइम्स . मानव सेवा समिति रतलाम ने मानव सेवा की मिसाल (Example of Human Service) पेश की। महाराजा यशवंतराव अस्पताल इंदौर के मॉडल ब्लड बैंक को विगत 3 महीने के दौरान 3000 यूनिट पीआरबीसी उपलब्ध कराए ताकि रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों की जान बचाई जा सके। मानवता के सदुपयोग के लिए उठाया गया कदम सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। मानव सेवा समिति के कार्यों को मैंने वर्षों तक स्वयं देखा है। रतलाम की ब्लड बैंक बहुत ही अच्छी तरह से कार्य कर रही है।

यह बात एडीजी वरुण कपूर ने कही। वे उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेट करना, डेंगू की महामारी में प्लेटले की व्ट्सयस्था करना, दुर्घटना, जटिल ऑपरेशन एवं थैलेसीमिया जैसी घातक बीमारी के लिए सतत रक्त की व्यवस्था करना जरूरी है।बहुत ही कठिन कार्य होने के बाद भी मॉडल ब्लड बैंक के डॉ. अशोक यादव, डॉ. गोविंद त्रिपाठी, डॉ. राम ठाकुर, डॉ. अमृता त्रिपाठी सहित पूरी टीम का कार्य के प्रति समर्पण अनेक लोगों को नव जीवन प्रदान (Example of Human Service) कर रहा है।

जानकारी दी, ब्लैड बैंक अवलोकन भी करवाया

Example of Human Service

डॉ. अशोक यादव द्वारा नेट टेस्टिंग, एफरेसिस मशीन, कोल्ड स्टोरेज, ब्लड कंपोनेंट की विस्तृत जानकारी अवलोकन के साथ बताई। कार्यक्रम की शुरुआत में रतलाम मानव सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक बक्शी, पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी, विभिन्न रक्त समूह के 250 पीआरबीसी (Example of Human Service) लेकर रतलाम से लेकर पहुंचे।

इस मौके पर स्वागत उद्बोधन समाजसेवी पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने दिया। उन्होंने कहा कि मॉडल ब्लड बैंक इंदौर का सहयोग देने में डीन डॉ. संजय दीक्षित, अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी. एस. ठाकुर, प्रसिद्ध मोटीवेटर डॉ. अनिल जोशी का सदैव सराहनीय सहयोग मिलता रहता है। अनेक बार रक्त की आवश्यकता पड़ने पर इंदौर एमवाई में रक्त उपलब्ध करवा दिया जाता है। जिससे रतलाम और आसपास के लोगों को मुसीबत में सहारा मिल जाता है।

आयोजन के दौरान ये लोग थे मौजूद

मानव सेवा समिति के रक्तदाता सौरभ काकानी, इंदौर थैलेसीमिया परिवार के प्रमुख रक्तदाता शशि भाई सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक बख्शी ने माना. उन्ह अल्प समय में एडीजी कपूर एवं अस्पताल प्रशासन का हृदय से धन्यवाद प्रकट किया।