भाजपा जिला कोर कमेटी ने पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम की पैनल की तैयार, संभागीय समिति को भेजे नाम, अगले 1-2 दिन में हो जाएगी घोषणा
भाजपा द्वारा मंगलवार को रतलाम जिले के पार्षदों के नाम की पैनल तैयार की गई। पैनल में शामिल नामों की सूची संभागीय चयन समिति को भेजी गई है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक में मंगलवार को रतलाम नगर निगम के सभी 49 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशियों की पैनल के नाम तय किए। ये नाम सर्वानुमति से संभागीय समिति को भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जावरा नगर पालिका, नामली, आलोट, बड़ावदा, आलोट, ताल, पिपलौदा, धामनोद नगर परिषद् के सभी वार्डों के लिए भी प्रत्याशियों के नामों पर भी विचार भी किया गया। प्रदेश संगठन के निर्देश पर 1-2 दिन में अधिकृत प्रत्याशियों की सूचि जारी कर दी जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में जिला प्रभारी श्याम सुन्दर शर्मा, सांसद गुमानसिंह डामोर, अनिल फिरोजिया, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कान्हसिंह चौहान, के.के. सिंह कालूखेड़ा, जिला महामंत्री संगीता चारेल मौजूद रहे। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने दी।